सूडान का ध्वज
Jump to navigation
Jump to search
प्रयोग | राष्ट्रीय ध्वज एवं चिन्ह ![]() |
---|
सूडान का ध्वज सूडान का राष्ट्रीय ध्वज है। यह २० मई १९७० को अधिकारिक तौर पर अपनाया गया। इस झंडे में लाल-सफेद-काले रंग की तीन पट्टिया तिरंगे के रूप में है और उनके बीच हरे रंग का तिकोना आकार ध्वज के ओर है। यह झंडा अरब लिबरेशन ध्वज पर आधारित है जो कि मिस्र, सीरिया, इराक और यमन देशों द्वारा साझा गया है।