सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
संक्षेपाक्षर एसबीएसपी
नेता ओम प्रकाश राजभर
गठन 27 October 2002; 21 वर्ष पूर्व (27 October 2002)
गठबंधन एनडीए (2017–2019),
जीडीएसएफ (2020)(बिहार),
एसपी+ (2021-2022)
राज्य विधानसभा में सीटों की संख्या
6 / 403
रंग      पीला
जालस्थल www.sbsp.in
भारत की राजनीति
राजनैतिक दल
चुनाव

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भारत मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सीमित आधार वाली एक क्षेत्रीय पार्टी है। इस राजनीतिक दल की स्थापना 2002 में ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व में हुई। पार्टी का नेतृत्व ओम प्रकाश राजभर ही करते हैं। पार्टी का मुख्यालय वाराणसी जिले के फतेहपुर गांव में है। [1]पार्टी का ध्वज पीले रंग का है और चुनाव चिन्ह छड़ी है।[2]

2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से इस पार्टी की अधिक चर्चा इसलिए भी हुई क्योंकि बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी से जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी समुदायों को साधने की नीति के तहत अपना दल के साथ ही सुभासपा जैसे छोेटे दलों से भी चुनावी तालमेल की दिशा में काम किया।[3] 2014 के लोकसभा चुनाव में तो इस पार्टी के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गए। पर ओम प्रकाश राजभर की सियासी गाड़ी चल पड़ी।

2012 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट ना जीतने वाली इस पार्टी के 4 प्रत्याशी 2017 में विधानसभा पहुंच गए।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Hindustan Times. Rajbhar: a new dalit force in eastern UP
  2. Times of India. Ex-BSP leaders join hands ahead of LS polls
  3. "List of Political Parties and Election Symbols main Notification Dated 18.01.2013" (PDF). India: Election Commission of India. 2013. अभिगमन तिथि 15 June 2014.

इन्हें भी देखें[संपादित करें]