सुखाराम हुड्डा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सुखाराम हुड्डा सरपँच मोर्रा हुड्डा नाम मेड़ता सिटी के आस पास के गाँवो में हर किसी की जुबान पर सुन सकते हैं विकास पुरुष या यूं कहें ग्राम पंचायत मोर्रा को नए आयामो तक पहुंचाने में विशेष योगदान रहा हुड्डा का हुड्डा ग्राम पंचायत मोर्रा के आज़ादी के बाद पहले जाट सरपँच हैं ग्राम पंचायत मोर्रा राजस्थान के नागौर जिले की तहसील मीरा नगरी मेड़ता सिटी से 12km दूर स्थित हैं... हुड्डा एक साधारण किसान परिवार से आते हैं जो शुरू से ही कर्मठ जुझारू वह कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति रहे है इसका उदाहरण 2014 से 2019 के बीच का उनका अविश्वनय कार्यकाल रहा हैं अपने कार्यकाल में हुड्डा ग्राम पँचायत में बड़े बड़े विकास कार्य करवाए पँचायत की स्कूल के लिए अत्यधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण खेल मैदान वह जिला स्तरीय ऐतिहासिक खेल ख़ुद प्रतियोगिताएं और समय समय पर ग्राम पँचायत में साफ़ सफ़ाई अभियान वह जल सरंक्षण के लिए उपयोगी साधन उपलब्ध करवाना गाँव के तालाब का सौन्दर्यकरण हो या ग्रामीण परिवेश के अलग अलग वर्ग वह समाज के मुक्ति धामो का उद्धार आदि बड़ी बड़ी उपलब्धियो के साथ सरपँच हुड्डा ने हर ग्राम पंचायत वासी तक केंद्र वह राज्य सरकार की हर योजनाएं पहुंचाई हैं इसी क्रम में 2019 के बाद एक बार फिर हुड्डा एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर दोबारा सरपंच बने और पंचायत के विकास में चार चाँद लगा दिए