सामग्री पर जाएँ

सुखमण्डला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सुखमण्डला एक भारतीय राज्य राजस्थान के जोधपुर ज़िले का एक गांव है जो बालेसर तहसील के अंतर्गत आता है। गांव का पिन कोड ३४२३०९ है तथा टेलीफोन का कोड नम्बर ०२९२८ है। २०११ की जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या २६२४ है।[1] नाथड़ाऊ, पीलवा, भेड़, गिलाकौर, बारनाऊ इत्यादि इनके निकटवृति गांव है। यहां की अधिकतर जनसंख्या खेती पर निर्भर करती है। सुखमण्डला गांव में उप डाकघर तथा सरकारी विद्यालय तथा कई निजी विद्यालय भी है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Sukhmandla Village Population - Shergarh - Jodhpur, Rajasthan". Census2011.co.in. मूल से 11 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2016-05-26.