सीप नदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सीप नदी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पनवाडा गांव के तालाब से निकलती है और यह सीप नदी चंबल नदी में रामेश्वरम त्रिवेणी संगम,सवाई माधोपुर राजस्थान में जाकर समा जाती है।एक अन्य नदी बनास भी इस संगम में आकर गिरती हैं।इस नदी के किनारे भगवान शिव के अनेक मंदिर आते हैं जैसे श्योपुर जिले के नजदीकी नागदा गांव में नागेश्वर भगवान का मंदिर है