सिद्धि कुमारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सिद्धि कुमारी

चौथी बार विधायक
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
2013
चुनाव-क्षेत्र बीकानेर पूर्व

जन्म 6 अक्टूबर 1973 (1973-10-06) (आयु 50)
नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी

सिद्धि कुमारी (जन्म 6 अक्टूबर 1973), वे बीकानेर पूर्व से राजस्थान विधानसभा की सदस्य हैं, 2008 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुई। वह 1973 में जन्म हुआ और एमए तक अध्ययन किया। वह लालगढ़ पैलेस में संग्रहालय की निदेशक हैं। वह बीकानेर के तत्कालीन साम्राज्य और महाराजा की श्री करणी सिंह बहादुर के पुत्र नरेंद्र सिंह बहादुर की बेटी हैं। बीकानेर के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सिधी कुमारी ने 84 लाख रुपये दिए हैं।

उन्होंने 2013 के चुनावों में भी जीत हासिल की है। वह एक अच्छी राजनेत्री है |

सन्दर्भ[संपादित करें]