सिक्किमी भाषा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सिक्किमी भाषा, दक्षिणी तिब्बती भाषाओं में से एक है। इसे 'सिक्किमी तिब्बती', 'भूटिआ' , 'ड्रान्जोके' आदि नामों से भी जाना जाता है। सिक्किम तथा पूर्वोत्तर नेपाल में इसे भूटिया लोग बोलते हैं। सिक्किम के लोग अपनी भाषा को 'ड्रेनजिङ्के' तथा अपनी जन्मभूमि को ड्रेन्दजोंग कहते हैं।