सामग्री पर जाएँ

सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ भारतीय नौसेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली डीज़ल-बिजली चलित पनडुब्बियाँ हैं। ये रूस और भारत के मध्य हुए समझौते के तहत बनी हैं।


विशेषताएँ

[संपादित करें]

इन पनडुब्बियों की विस्थापन क्षमता 3000 टन है। अधिकतम गहराई 300 मीटर व अधिकतम गति 18 नॉट है। 53 नाविकों के साथ यह 45 दिन तक अकेले ऑपरेट कर सकती है।[1]

सिंधुघोष श्रेणी की पनडुब्बियाँ

[संपादित करें]
नाम Pennant No कार्यारंभ तिथि
आईएनएस सिंधुघोष S 55 30 अप्रैल1986
आईएनएस सिंधुध्वज S 56 12 जून 1987
आईएनएस सिंधुराज S 57 20 अक्टूबर 1987
आईएनएस सिंधुवीर S 58 26 अगस्त 1988
आईएनएस सिंधुरत्न S 59 22 दिसम्बर 1988
आईएनएस सिंधुकेसरी S 60 16 फ़रवरी 1989
आईएनएस सिंधुकीर्ति S 61 04 जनवरी 1990
आईएनएस सिंधुविजय S 62 08 मार्च 1991
आईएनएस सिंधुरक्षक S 63 24 दिसम्बर 1997
आईएनएस सिंधुराष्ट्र S 65 19 जुलाई 2000

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Submarines Active". भारतीय नौसेना की वैबसाईट. http://indiannavy.nic.in/naval-fleet/submarines-service. अभिगमन तिथि: 21 नवम्बर 2013.