सात भाई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
'सात भाई' चिड़िया इस पक्षी को हिंदी में पैपा भी बोलते है यह पक्षी सड़क किनारे पेड़ों पर हर वक्त बोलते रहते हैं। यह एक साथ कई मिलते हैं।
एक जंगल बब्बलर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत

सात भाई (Jungle Babbler ; वैज्ञानिक नाम : Turdoides striata) भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला एक पक्षी है। इसका नाम 'गैगई' है, इसे हिंदी में गांव के लोग पैपा बोलते हैं ये पक्षी प्रायः ६ से १० के समूह में रहते हैं जिसके कारण उन्हें 'सात भाई' कहा जाता है। राजस्थान में इसे 'हेलरी' भी कहा जाता है उत्तर भारत में ये पक्षी बहुत आयत में देखने को मिलता है ।

गैलरी[संपादित करें]