साईबराबाद पुलिस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

साईबराबाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस, जो कि साईबराबाद पुलिस नाम से जाना जाता है, तेलेंगाना राज्य सरकार का हैदराबाद रंगारेड़ी जिला में स्थित एक प्रमुख पुलिस व जाँच ईकाई है। यह पुलिस अनेक जन हितकर कार्य के लिए मशहूर है । [1] ट्राफ़्फ़िक नियंत्रण क्षेत्र में भी साईबराबाद पुलिस ठोस कदम उठाए हैं । [2]

संरचना[संपादित करें]

साईबराबाद पुलिस का गठन 2003 में रंगारेडी पुलिस का विभाजन द्वारा किया गया था । फिलहाल इसके तीन डीसीपी जोन हैं - यथा माधापुर, बालानगर और शमशाबाद । माधापुर के तहत कुकटपल्ली, माधापुर व मियांपुर एसीपी डिविजन हैं । बालानगर के तहत बशीराबाद व बालानगर एसीपी डिविजन हैं । शमशाबाद के तहत राजेन्द्रनगर, चेवाला तथा शमशाबाद एसीपी डिविजन हैं । इसका एक अलग सा ट्रेफिक विंग भी है, जिसके तहत तीन डिविजन, यथा बालानगर, शमशाबाद और माधापुर शामिल हैं ।

विवाद[संपादित करें]

माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस शिरपूरकर जांच कमीशन ने यह बताया है कि 2019 का हैदराबाद गण दुष्कर्म मामले में साईबराबाद पुलिस ने अभियुक्त व्यक्तियों को जान वुझ कर गोली मार कर हत्या की थी ।[3] ओड़ीशा के कवि तपन कुमार प्रधान ने अपनी पुस्तकों में साईबराबाद पुलिस द्वारा झूठे गवाह, झूठे सत्यापन, झूठे कागजात व झूठे पंचनामा के द्वारा झूठे मुक़दमे चलाने का आरोप लगाया हैं ।[4]

See also[संपादित करें]

References[संपादित करें]

  1. "हैदराबाद पुलिस द्वारा असहाय महिला की सहायता". 2 April 2018.
  2. "Outer Ring Road in Hyderabad speed limit likely to be 120 kmph again". The New Indian Express.
  3. "दीशा एंकाउंटर मामला - कमीशन द्वारा साईबराबाद पुलिस के खिलाफ हत्या आरोप". The Wire. 20 May 2022. मूल से 17 अक्तूबर 2022 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 अक्तूबर 2022.
  4. प्रधान, ड़ा तपन कुमार (2019). I, She and the Sea. Kohinoor Books. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-942835-9-1.