सांवता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सांवता राजस्व ग्राम है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के बापिणी पंचायत समिति का एक राजस्व ग्राम है जो ग्राम पंचायत जाटो की ढाणी हनुमान सागर के अंतर्गत आता है सन 2020-2021 से पहले राजस्व गाव सांवता ,मतोडा ग्राम पंचायत में सामिल था वर्तमान में पंचायत समिति - बापिणी पोस्ट- मतोड़ा , वाया - आऊ विधानसभा क्षेत्र - लोहवट पिनकोड -342311

गाव में एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय है पास ही 3 km. दुर मतोडा में उच्च माध्यमिक विद्यालय है और वहां प्राथमिक चिकित्सालय , व पुलिस थाना है और साथ ही साथ मतोडा उपतहसील भी है

सांवता गाव में एक गाव के नाम की ही सांवतरी नाडी है जिसके पास एक प्राचीन कुंआ है दंतकथा के अनुसार इस गाव का नाम इसी सांवतरी नाडी के नाम पर रखा गया था ।

गाव में लोकदेवता मेहोजी का मंदिर बना हुआ है 

और इन्हीं लोकदेवता के नाम पर गऊ चर है जो लगभग 500-700 बीघा है जिसमें वनस्पति में बेर ,खेजड़ी,आक , खिंप, बावली, बबूल की झाड़ी है।

यहां के निवासी ज्यातर  खेती व साथ - साथ पशुपालन का कार्य करते है  

सांवता गाव का वर्तमान वोटबैंक लगभग 700 के करीब है गाव में Gn.,obc,sc,st सभी जाति के लोग निवास करते है l हमारा गाव से तीन/चार किलो मीटर दूर से ही भारत माला सड़क निकलती है ।


          निकटवर्ती गांव -
  • भांदा
  • कड़वा
  • मेपो
  • निंबो का तालाब
  • मतोडा
  • नोसर