सांचौर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(सांचोर से अनुप्रेषित)
जिला सांचौर
Sanchore
{{{type}}}
SANCHORE
जिला सांचौर is located in राजस्थान
जिला सांचौर
जिला सांचौर
राजस्थान में स्थिति पश्चिमी दिशा में स्थित
निर्देशांक: 24°36′N 72°00′E / 24.6°N 72.0°E / 24.6; 72.0निर्देशांक: 24°36′N 72°00′E / 24.6°N 72.0°E / 24.6; 72.0
राज्यराजस्थान
देश भारत
शासन
 • सांसददेवजी एम पटेल(भाजपा)
 • विधायकJIVARAM CHOUDHARY (जीवाराम चौधरी) निर्दलीय
 • नगर पालिका अध्यक्षनरेश सेठ (जैन) काँग्रेस 2021
ऊँचाई52 मी (171 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल32,8,750
भाषा
 • प्रचलितमारवाड़ी, हिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड343041
वाहन पंजीकरणRJ-46
वेबसाइटwww.rajasthan.gov.in

सांचौर (अंग्रेज़ी: Sanchore) भारत के राजस्थान राज्य का एक जिला हैं, जो पहले जालौर जिले की एक तहसील थी।

इसे 17 मार्च 2023 जिला बनाया गया। इसकी विधिवत घोषणा श्री अशोक गहलोत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा 4 अगस्त 2023 को की गई, जिसमे 4 उपखंड शामिल किए गए। 1.सांचौर 2.बागोड़ा 3.चितलवाना 4.रानीवाड़ा

राज्य सरकार द्वारा 7 अगस्त 2023 को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया।

इस जिले में कई संगठन सक्रिय हैं उन में एक शहीद ए आजम ग्रुप सांचौर हैं, जो सामाजिक सेवा का कार्य करता है। इस संगठन ने सांचौर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करवाई है, जो पीडब्ल्यूडी रोड पर स्थित है।

इतिहास[संपादित करें]

सांचौर राजस्थान का एक ऐतिहासिक कस्बा है। यह प्राचीनकाल मे 'सत्यपुर' के नाम से जाना जाता था। प्राकृत ग्रंथों में इसे,'सच्चउर' कहा गया है। जैन तीर्थंकर महावीर का एक प्राचीन मन्दिर यहां स्थित है। मालवा के राजा ने भी सत्यपुर पर आक्रमण किया था, किंतु उसकी सेना को 'ब्रह्मशांति' नामक यक्ष ने परास्त कर दिया था और इस प्रकार सत्यपुर की रक्षा हुई थी।

'वंदे सत्यपुरे च बाहडपुरे राडद्रहे बायडे'

सांचौर के लाछड़ी में वही कुआँ है जिससे जोधपुर महाराजा जसवन्त सिंह जी के समय से पूरे सांचौर को मीठा पानी सप्लाई किया जाता था और इसका उल्लेख मारवाड़ इतिहास की विश्वसनीय और प्रसिद्ध पुस्तक *मुहणोत नैनसी री ख्यात* में मिलता है। सांचौर में गोगाजी की राजस्थान प्रसिद्ध ओरडी है।

भूगोल[संपादित करें]

सांचौर क्रमशः 24.7517368, 71.7762183 अक्षांश एवं देशान्तर और समुद्रतल से 52 मीटर (171 फीट) ऊंचाई पर स्थित है। इसे राजस्थान का पंजाब के नाम से जाना जाता है। इसके दक्षिण में पड़ोसी राज्य गुजरात स्थित है। सांचौर में क्रमशः 4-4 उपखंड एवं तहसील है साथ ही कुल 459 राजस्व गांव है।

यातायात[संपादित करें]

भारत का राष्ट्रीय राजमार्ग 68 यहाँ से गुज़रता है। सभी ब्लॉक मुख्यालय बस सेवा द्वारा जुड़े हुए हैं। नजदीकी रेलवे स्टेशन भीनमाल और रानीवाड़ा और धानेरा (गुजरात) हैं, जो क्रमशः 72 और 42 km और 45 km दूर है ।

व्यापार[संपादित करें]

यह पर लोगों का मुख्य कार्य कृषि है। और यहां रीको एरिया माखपुरा में बड़े बड़े स्टील, लोहे व पानी के RO प्लांट भी है।

मेले एवं मन्दिर[संपादित करें]

सांचौर जिले का मुख्य मंदिर हनुमानजी का है जो गोलासन स्थित है, और ढब्बावाली माता मंदिर खासरवी है। यहाँ पर पालङी सोलिकियान गाँव मे सबसे सुप्रसिद्ध श्री नकलंग देव जी का मंदिर है। यहां पर बाबा रघुनाथपुरी मेला माखपुरा भी विख्यात है। यहा पर पूरे राजस्थान से पशुपालक ऊंट,बेल, घोड़े आदि बेचने व खरीदने आते है। यह मेला हर साल चैत्र महीने में लगता है। तथा होथीगाँव में महाशिवरात्रि पर्व पर फुलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में बहुत ही बङा विशाल मेला भरता है। और धानता में धनकेश्वर महादेव का पुराना मंदिर है जो की 84 गावों का मठ है। यहां सरवाना गांव मे निबड़िया तालाब सांचौर का सबसे बड़ा तालाब माना जाता है, और कहा जाता है कि सरवाना गांव का नाम परमार राजा चंदन के बेटे सायर के नाम पर पड़ा था और सरवाणा गांव परमारो (राजपूत) का सबसे बड़ा ठिकाना माना जाता है। और यहां रामदेव जी का मन्दिर मणोहर में स्थित है और मेगावा में गुरु जम्भेश्वर भगवान का बहुत बड़ा मन्दिर है।

विशेष[संपादित करें]

जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर विश्व की सबसे बड़ी गोमूत्र बैंक एवं गौशाला जो पथमेड़ा गांव में स्थित है। साथ ही 10 किमी दूर स्थित विश्व की सबसे बड़ी नंदी शाला गोलासन गांव में स्थित है। तथा सांचौर के कई उद्योगपतियों ने भारत के बड़े बड़े शहरों से लेकर विदेशों तक में अपना कारोबार जमा रखा हैं। और सांचौर के कई कलाकारों[1] [2] [3][4] ने बॉलीवुड से लेकर संगीत की दुनियां में अपना वर्चस्व जमा चुके हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Bhakhar Khambhu - Google Search". www.google.com. अभिगमन तिथि 2024-02-11.
  2. "Viru Nehad - Google Search". www.google.com. अभिगमन तिथि 2024-02-11.
  3. "Narayan Jodha - Google Search". www.google.com. अभिगमन तिथि 2024-02-11.
  4. "सुरेश लोहार - Google Search". www.google.com. अभिगमन तिथि 2024-02-11.

{{सांचौर 18 जिला}}