साँचा:आज का आलेख २८ नवंबर २०१०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आईफोन ४
आईफोन ४

आईफोन ४ (अंग्रेज़ी:iPhone 4, उच्चारित/aɪ.foʊn.fɔr/ EYE-fohn-fohr) आईफोन श्रेणी का चतुर्थ प्रतिरूप है। ये आईफोन ३जीएस के बाद म‘ओडल है। ७ जून, २०१० को मॉस्कोन सेंटर, सैन फ्रांसिस्को में इसकी रिलीज़ की घोषणा हुई थी,[1] और इसे २४ जून को संयुक्त राजशाही, फ्रांस, जर्मनी, जापान और संयुक्त राज्य में रिलीज़ किया गया था। इस फोन में ५ प्लस जूम क्वालिटी वाला ५ मेगापिक्सल कैमरा, चलचित्र संपादक (मूवी एडिटर), आई बुक, आई स्टोर, विडियो चैटिंग सहित बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं, जो इससे पूर्व के मॉडलों में नहीं थीं। ऐपल कंपनी ने इस फोन में कई ऐसे फीचर दिये हैं, जिनके कारण ये पिछले म‘ओडलों से काफी अलग है। इसका नया रूप-रंग इसमें चार चांद लगाता है।[2] इस फोन मे सबसे आकर्षक है इसका ९००७६४० पिक्सल, ३.५ इंच रेटिना डिस्पले है। ये अब तक के सर्वोत्तम उपलब्ध पटलों में से एक है। इस फोन की आगे और पिछली बॉडी एल्यूमोनोसटीकेट कांच से बनी है जो प्लास्टिक से ३० गुना मजबूत होता है तथा इसके अन्य भाग ऐसी स्टेनलैस स्टील से बने हैं जो स्टैन्डर्ड स्टील से पांच गुना मजबूत हैं। विस्तार में...

  1. Topolsky, Joshua (7 जून 2010). "Steve Jobs live from WWDC 2010". Engadget. अभिगमन तिथि 18 जून 2010.
  2. हफ्ते का गैजेट -आई फोन 4|हिन्दुस्तान लाइव।७ जुलाई, २०१०