साँचा:आज का आलेख १० नवंबर २०१०

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
डॉन्ग होइ विमानक्षेत्र
डॉन्ग होइ विमानक्षेत्र
डॉन्ग होइ विमानक्षेत्र (वियतनामी : Cảng hàng không Đồng Hới या Sân bay Đồng Hới) (आईएटीए: VDHआईसीएओ: VVDH) लॉक निह्न कॉम्यून में स्थित एक विमानक्षेत्र है। यह डॉन्ग होइ नगर, क्वांग बिह्न प्रान्त की राजधानी से लगभग ६ कि॰मी॰ दूर वियतनाम के उत्तर-मध्य तटीय क्षेत्र में है। देश की राजधानी से दक्षिण-पूर्व दिशा में इसकी दूरी मात्र ५०० कि.मी है। यह १७३ हेक्टेयर क्षेत्र में फैला, दक्षिण चीनी सागर के तटीय रेतीले मैदान में बना है। इसकी हवाई पट्टी सागर की ओर से आरंभ होती है और राष्ट्रीय राजमार्ग १ए के समानांतर चलती है। यहां की हवाई पट्टी फ्रांसीसी उपनिवेशकों ने १९३० में प्रथम हिन्दचीन युद्ध हेतु कच्ची बनवायी थी, जिसे वियतनाम युद्ध के दौरान उत्तरी वियतनाम द्वारा वायु-बेस के लिये अद्यतन किया गया था। ३० अगस्त, २००४ को इसका पुनरोद्धार, (असल में पुनर्निर्माण) हुआ जो २००६ में पूर्ण होना निश्चित हुआ था।  विस्तार में...