सल्ट तहसील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सल्ट तहसील
सल्ट, अल्मोडा जिला
तहसील
लुआ त्रुटि Module:Location_map में पंक्ति 422 पर: No value was provided for longitude।
वेबसाइटwww.uttara.gov.in

सल्ट, अल्मोड़ा जिले का एक तहसील है, जो कि भारत के उत्तराखंड राज्य मैं स्थित है। यह एक खुबसूरत पहाड़ी स्थान है जो चारों और से पहाड़ों की वादिओं से घिरा है। यहाँ का मौसम लगभग ठंडा व अनुकूल रहता है। यह उत्तराखंड राज्य के कुमाऊ मंडल में पड़ता है। इसकी तलहटी पर खुबसूरत रामगंगा नदी बहती है। यह एक पहाड़ी एरिया है जिसको रामगंगा नदी दो भागों में विभाजित करती है जो की वल सल्ट व पल सल्ट के नाम से जाने जाते हैं। . यहाँ एक ग्रामीण समाज निवास करता है जो कुछ समुदायों में बंटी हैं जैसे कि ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज व अल्पसंख्यक समाज। यहाँ का वातावरण लोगों को अपने ओर आकर्षित करता है, यहाँ कि स्थानीय भाषा कुमाउनी है और कहीं - कहीं पर गढवाली भी बोली जाती है। यहाँ पर पर्यटक भी घुमने आते है क्यूंकि इसके चारों ओर रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, गर्जिया देवी मंदिर मानिला देवी मंदिर, भौना देवी मंदिर, राजा हरुहित मंदिर गुज्डूकोट और कॉर्बेट नेशनल पार्क जैसे पर्यटक स्थल हैं। 5 सितम्बर 1942 को ब्रिटिश सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई गयीं

MANILA .VIKIYASEN . JALIKHAND .DOTIYAL OR BHI ANYA HAI .


उत्तराखण्ड के जिले

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]