ओसबोर्न स्मिथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(सर ओसबोर्न स्मिथ से अनुप्रेषित)
सर ओसबोर्न आरकेल स्मिथ
सर ओसबोर्न स्मिथ

भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर
कार्यकाल
1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937
पूर्वा धिकारी कोई नहीं
उत्तरा धिकारी सर जेम्स ब्रेड टेलर

जन्म 26 दिसम्बर 1876
मृत्यु 30 अगस्त 1952

सर ओसबोर्न आरकेल स्मिथ (26 दिसम्बर 1876 - 30 अगस्त 1952) 1 अप्रैल 1935 से 30 जून 1937 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर थे।[1]

स्मिथ एक पेशेवर बैंकर थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ बैंक में 20 साल एवं न्यू साउथ वेल्स बैंक में 10 साल की सेवा की। १९२६ में वे इंपीरियल बैंक ऑफ इण्डिया के प्रबंधक गवर्नर बने। 1 अप्रैल 1935 को उन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया। अपने कार्यकाल में उन्होंने किसी बैंक नोट पर हस्ताक्षर नही़ किए।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2013.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 17 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2013.