समानुक्रमण

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

किसी लिखित सूचना या दस्तावेज को किसी विशेष क्रम में व्यवस्थित करने को समानुक्रमण (Collation) कहते हैं।

उदाहरण के लिए,

असमानुक्रमित शब्द : मोहन, राकेश, गौतम, कैलाश, विक्रम, आदित्य
समानुक्रमित आंकड़ा : आदित्य, कैलाश, गौतम, मोहन, राकेश, विक्रम

समानुक्रमण की कई विधियाँ हैं। लैटिन लिपि पर आधारित भाषाओं के आंकड़ों का समानुक्रमण अल्फाबेट के क्रम पर आधारित होता है किन्तु देवनागरी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में समानुक्रमण करने के लिए केवल वर्णक्रम पर्याप्त नहीं है। इनमें 'व्यंजन+मात्रा' को एक इकाई मानकर दो शब्दों या वाक्यांशों की तुलना की जाती है।

आजकल समानुक्रमण करने के लिए संगणक का प्रयोग किया जाता है। समानुक्रमण के लिए भाषा एवं लिपि के अनुसार अलग-अलग क्रम व विधियाँ हैं। लैटिन लिपि पर आधारित भाषाओं का समानुक्रमण वर्णक्रम (अल्फाबेटिकल आर्डर) पर आधारित होता है जबकि ब्राह्मी लिपि पर आधारित लिपियों वाली भाषाओं (भारतीय लिपियाँ, थाई, बर्मी आदि) में समानुक्रमण कुछ जटिल है। चीनी भाषा के लिए समानुक्रमण के लिए भी अलग विधि है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

औजार :