सदस्य वार्ता:Ravinandan Singh

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार Ravinandan Singh जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 03:58, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ रविनंदन सिंह को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

☆★आर्यावर्त (✉✉) 08:22, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ रविनंदन सिंह को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

ॐNehalDaveND 09:33, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]

सदस्यपृष्ठ पर जोड़ सकते हैं[संपादित करें]

निम्न पाठ आप अनपे सदस्य पृष्ठ पर जोड़ सकते हैं। यहाँ ॐNehalDaveND 09:37, 11 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]


जीवन परिचय

जन्म- 12 जनवरी 1967

      - ग्राम-पो.--बरुईन, जमानियां (रे. स्टे.), 
        गाज़ीपुर, उ.प्र.।

शिक्षा-अंग्रेज़ी एवं हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर।

सम्मान-

   1-उ.प्र. हिंदी संस्थान का नरेश मेहता 
       सम्मान ( मैं इतिहास की जेब में हूँ )।
   2-उ.प्र. हिंदी संस्थान का महावीर प्रसाद
       द्विवेदी सम्मान (भाषा,रचना और  
       आलोचना)।
   3-संचेतना का सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
       सम्मान।
   4-भारतीय वांग्मय पीठ कोलकाता का
       साहित्य शिरोमणि सारस्वत सम्मान
    5-साहित्यिक संघ वाराणसी का सेवक 
        स्मृति सम्मान
    6-भारत लोकरंग महोत्सव का लोककला
        विद सम्मान,
        तथा अन्य साहित्यिक सम्मान।
  

कृतियाँ-

    • काव्य संग्रह-

1-जब मै रिक्त होता हूँ 2-मेरे और तुम्हारे बीच 3-मैं इतिहास की जेब में हूँ 4-सारे रंग एक नहीं हो सकते

    • भाषा, आलोचना एवं समाज चिंतन संबंधी

1-भाषा, रचना और आलोचना 2-हिंदी, उर्दू और खड़ी बोली की ज़मीन 3-भारतीय आर्यभाषा हिंदी:कौरवी से खड़ी

   बोली तक       

4-भारतीय धार्मिक चेतना के आयाम 5-भारतीय सामाजिक चेतना के आयाम

    • संपादन कर्म

1-कबीर और कबीर के प्रतिबिम्ब 2-तुलसी साहित्य:अभिव्यक्ति के विविध स्वर 3-जायसी: आलोचना के निकष पर 4-अदब के सुख़नवर और उनका अंदाज़े बयां 5-रामविलास शर्मा और हिंदी आलोचना 6-काव्य संवेदना और हिंदी कविता 7-हिंदी, उर्दू और हिंदुस्तानी: कुछ संदर्भ 8-लोक साहित्य:अभिव्यक्ति और अनुशीलन 9-हिंदुस्तानी एकेडेमी: एक परिचय

    • 'हिंदुस्तानी' के महत्वपूर्ण विशेषांकों का
    संपादन---
 1-अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' विशेषांक
 2-सियारामशरण गुप्त विशेषांक
 3-वृंदावनलाल वर्मा विशेषांक
 4-अली सरदार जाफ़री विशेषांक
 5-राजेंद्रसिंह बेदी-इस्मत चुगताई विशेषांक
 6-हिंदी साहित्य में स्त्री विमर्श विशेषांक
 7-रामविलास शर्मा विशेषांक
 8-हिंदी बाल साहित्य विशेषांक