सदस्य वार्ता:Pareshnand/प्रयोगपृष्ठ

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम परेश्नन्द वी बी है। मै बैंगलोर, भारत का रहनेवाला हुँ । मै क्राइस्ट युनिवर्सिटी बैंगलोर मै बीएससी मै पहले साल के अपने पहले सेमेस्टर मै हुँ । मै अपना, परिवार, शिक्षा, रुचियों, उपलब्धियों और अपने लक्ष्यों से अपना परिचय् कराना चहाता हुँ।

मेरा एक सम्युक्त परिवार है, सभी सदस्य मिल झुल्कर रहते है। मेर जन्म १८ नवंबर १९९८ मे हुआ। मै बहुत भाग्यशाली हुँ जो इस परिवार मै मेरा जन्म हुआ। मेरे परिवार मै १६ सदस्य एक साथ रहते है। मेरे मात पिता के अलावा मेरे दादाजी, दादीजी, चाचा, चाची, बेहेन, भाइ और मेरे दादाजी के भाइ भी संग मे रहते हे। आज के युग मै एसा सम्युक्त परिवार नही देखने को मिलेगा। इसलिए मुझे मेरे परिवार पर नाज़ है।

मेने अपनी प्राथमिक शिक्षा दी इस्ट-वेस्ट स्कूल से प्राप्त की, पी यू की शिक्षा सेंट जोसेफ से प्राप्त की। मेरी प्राथमिक शिक्षा से लेके पी यू तक का सफर इस तरह गुजरा की आज मेरे जीवन का सबसे बडा मोड मेरी मनपसन्द युनिवर्सिटी मे शिक्षा प्राप्त कर रहा हुँ।

रूचियाँ[संपादित करें]

मेरी रुचि किताबे पडना है। कर्नाटकीसुन्ना मुझे बेहद पसन्द है, खाली समय मे मै जीवन पर आधारित कविता भी लिखता हुँ। मुझे खेल कूद मे मेरी अधिक रुचि है। मुझे क्रिकेट देखना और खेलना बहुत पसन्द है।

उपलब्धिय्ँ[संपादित करें]

मेने जीवन मे जो भी उपलब्धिय्ँ प्राप्त् की हैं उनहे मेने पूरी इमानदारी और लगन से हासिल की है। इन्मे १- मै अपने पूरे स्कूल का खेल कप्तान बना था जो मेरी सबसे बडी उपलब्धि थी। २-मेने भारत सर्कार की तरफ से आयोजित शूटिंग की प्रशिक्षण प्राप्त की है। ३-बिना किसि की सलाह से मेने खुद अपने टिप्पणियों से गाडी चलाने लगा था।

आज तक मेरे दिल मे सब के लिए एक सवाल है की क्य तुम अपने आप को पूरि तरह जानते हो। मेरा हमेश से यह लक्ष्य हे की मे अप्ने आप को पूरी तरह सम्झु और इस दी गई ज़िन्दगी मे अपने लिये कुछ हासिल कर पाऊ और लोगों के काम आ सकु। यही मेरे जीवन का ल्क्ष्य है।