सदस्य वार्ता:Harshita ramrakhyani

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार Harshita ramrakhyani जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 02:33, 22 जून 2015 (UTC)[उत्तर दें]

मै 18 साल की लड़की हूँ मेरा नाम हर्षिता रामरख्यानि है | मेरे दादा ने मुझे यह नाम दिया | हर्शिता नाम का मतलब हर्ष उल्लास यानी ख़ुशी होता है मै एक किराये के फ्लैट मे बैंग्लोर के कोरमंगला इलाके में रहती हूँ| मुझे चित्रकारी और नृत्य में रूचि है और मुझे बैडमिंटन खेलना भी पसंद है।

कोरमंगला ,बैंग्लोर का एक प्रसिद्ध इलाका है | यह सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक साफ़ और स्वछ स्थान है | मेरे पिता नानक रमृख्यानी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है | सॉफ्टवेयर इंजीनियर के होने के साथ साथ वह इनकी सीख भी देते है| मेरी माँ, वर्षा रमृख्यानी भी उच्च शिक्षित है, लेकिन वह एक ग्रहिणी है। मई रायपुर से हूँ और मैंने अपनी बारह्वी डीपीएस रायपुर से की है। बारह्वी में मैंने व्यापार पढ़ा है । व्यापार में मैंने खाते, गणित, व्यापारी और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। मैं अपने दिल के बहुत गेहराई से दोनों मेरे माता पिता से प्यार करती हूँ | मेरी माँ मुझे आकर्षक कहानीयाँ सुनाती है |

मैं एक बैंग्लोर के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी माहाविद्यालय में ब कॉम होनौरस में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ रही हूँ। मै बस से रोज़ सुबह कॉलेज जाती हूँ | मैं अपनी उम्र की तुलना में स्वस्थ और लंबी हूँ | मैं कई खेल पसंद करती हूँ, लेकिन मुझे बैडमिंटन खेलना सबसे ज्यादा पसंद करती हूँ | हम कक्षाओं के बाद हमारे कॉलेज के खेल के मैदान में खेलते हैं | हमारे खेल के प्रभारी एक बहुत अच्छा इंसान है | उन्होंने बताया कि वह कम उम्र में बैडमिंटन में एक राष्ट्रीय चैंपियन थे और उन्होंने कई पुरस्कार जीते | मैं आगे चल कर व्यापार में अपना पैर ज़माना चाहती हूँ जिसके लिए मैंने अभी से मेहनत करनी चालु कर दी है। मुझे मेरा महाविद्यालय, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी अपने लक्ष्य को हासिल करने में मुझे अत्यंत सहायता दे रहा है।