सदस्य वार्ता:Akhand gahmari/प्रयोगपृष्ठ

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हिन्‍दी साहित्‍य की उपन्‍यास विधा के अन्‍तगर्त हिन्‍दी जासूसी उपन्‍यास के जनक कहे जाने वाले गोपाल राम गहमरी की पुनीत स्‍मृति में यह अखिल भारतीय साहित्‍यकार सम्‍मेलन उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के गहमर ग्राम सभा के स्‍टेशन रोड स्थित आशीर्वाद भवन में विगत तीन वर्षो से आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्वेश्‍य नवहस्‍ताक्षरो को आगे लाना एवं गोपाल राम गहमरी को साहित्‍य के माध्‍यम से श्रंधाजली देकर,देश-विदेश के सा‍हित्‍यकारो को उनकी लेखनी से जोडना रहा है। विगत तीन वर्षो से गहमर वेलफेयर सोसाइटी गहमर एवं गहमर के नागरिको के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में भारत के जाने माने साहित्‍यकार हिस्‍सा ले चुके है। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से हिन्‍दी साहित्‍य के लिए होता है, जिसमें विभिन्‍न विषयों पर परिचर्चा, पुस्‍तक विमोचन, काव्‍य-पाठ, एवं हिन्‍दी गद्य एवं पद्य विधा के साथ साथ हिन्‍दी साहित्‍य के विकास में योगदान के लिए 25 साहित्‍यकारो को सम्‍मानित किया जाता है।यह कार्यक्रम एक खुले मंच पर होता है, जिसमें आने वाले साहित्‍यकारों को समूचित अतिथि सत्‍कार दिया जाता है। इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए किसी प्रकार की सहयोग राशि नहीं ली जाती है और न ही उन्‍हें किसी प्रकार का परिश्रमिक देय होता है। यह कार्यक्रम इस वर्ष 24 से 26 सितम्‍बर को आयोेजित किया गया है।अपने आगमन की सूचना 02 अगस्‍त तक अवश्‍य भेज दें। रहने की व्‍यवस्‍था - गहमर एक गॉंव है, जहॉं होटल सुविधा नहीं है, पुरूषों को कामन हाल एवं बुजुर्ग साहित्‍यकारो को 2 साहित्‍यकार प्रति कमरे की सुविधा प्रदान की जाती है। महिला साहित्‍यकारों को मेरे नीजि आवास में रहने की सुविधा दी जाती है। कार्यक्रम के दूसरे दिन एक विशेष घूमने का कार्यक्रम होता है, जिसमें मॉं कामाख्‍या के दर्शन पूजन, गंगा स्‍नान, एवं गहमर भम्रण का कराया जाता है। इस भ्रमण की सारी व्‍यवस्‍था नि:शुल्‍क होती है और वाहन के रूप में थ्री-विलर का प्रयोग होता है। बुर्जग एवं बिमार के लिए एक बंद गाड़ी की व्‍यवस्‍था भी रहती है। खाना पान- ग्रामीण परिवेश के अनुसार ही गहमर में खान पान की पर्याप्‍त सुविधा की जाती है। कार्यक्रम स्‍थल का पूरा पता -आशीर्वाद पैलसे, ग्राम व पोस्‍ट गहमर, जनपद गाजीपुर, उत्‍तर प्रदेश पिन 2323237 गहमर, दिल्‍ली-हावड़ा मुख्‍यमार्ग पर, हाजीपुर रेल मंडल में मुगलसराय-पटना के बीच पड़ने वाला एक प्रमुख रेलवे स्‍टेशन से है। यहॉं दिल्‍ली, कोलकता, अमृतसर, अजमेर, मुम्‍बई से आने वाली प्रमुख ट्रेनो का ठहराव है। इसके साथ ही यहॉं का निकटवर्ती रेलवे स्‍टेशन बिहार का बक्‍सर एवं उत्‍तर प्रदेश का दिलदारनगर है।