सदस्य वार्ता:बबुआपुर

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार बबुआपुर जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 19:05, 29 जनवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]

बबुआपुर[संपादित करें]

ग्राम-बबुआपुर पोस्ट-बबुआपुर मया बाज़ार फैज़ाबाद भाषा-अवधी,हिंदी,उर्दू,व अंग्रेजी बबुआपुर गाँव अयोध्या से पूर्व लगभग 25 किलोमीटर दूर घाघरा नदी के तट पर स्थित है। बबुआपुर में मुख्य रूप से खेती होती है, माना जाता है कि बबुआपुर का नाम बाबू खां के नाम से रखा गया। बबुआपुर मुख्य रूप से हिन्दुओ का गाँव है,बबुआपुर प्राकृतिक बगीचों से घिरा हुआ है बबुआपुर मंदिरो का गाँव भी कहा जा सकता है,गांव के हर कोने में मंदिर है। पूर्व में दो मंदिर स्थित है,एक दूर्गा माता जी का एक हनुमानजी का मंदिर है, तुरंत बगल में ही बबुआपुर का प्राथमिक विद्यालय मौजूद है, वही से थोड़ी दूर पर बबुआपुर के वन में रहने वाली जनजातियां भी रहती हैं,जिनको स्थानीय अवधी भाषा मे वनराजा व राजा कहते है,जिनका मुख्य व्यवसाय पत्तों से दोना या पत्तल बनाना है। वही से उसी दिशा में आगे दो और मंदिर एक वनविभाग के वन में बना हनुमानजी का मंदिर और मौहरिया बगिया स्थान पर एक और मंदिर शंकर भगवान का है। गाँव पश्चिम दिशा में बुढ़िया माई का चौरा नाम से जाने जाना वाला धार्मिक स्थल है,जहाँ पर ग्रामवासी प्रार्थना पूजा करते है,जो कि आलापुर ग्राम सभा के रास्ते मे पड़ता है। उत्तर दिशा में शंकर जी का मंदिर,और छोटी नहर मौजूद है। वही दिशा पर घाघरा नदी का तट भी पड़ता है ,जहाँ बबुआपुर कि सबसे प्राचीनतम साथ बाल्मीकि आश्रम स्थित जो कि अब बहुत जर्जर हालत में है। वही नदी का मुख्य धारा भी प्रारम्भ होता है। दक्षिण दिशा से ही बबुआपुर पुर का मुख्य मार्ग निकलता है। जो शहर के मुख्य मार्गो से जोड़ता है। गांव के अंदर का नजारा भव्य है,घर घर मंदिर,नीम के वृक्ष व लोगों आवागमन,चहलपहल होता है। बबुआपुर गाँव बहुत ही धार्मिक गाँव है। बबुआपुर कि नजदीकी दो मुख्य बाजार है,उत्तर में दिलसीगंज और दक्षिण दिशा में मया बाजार जहाँ पर बबुआपुर का थाना व सामुदायिक केंद्र,चिकित्सालय,ब्लाक,बैंक,व अन्य मुख्य शाखाएं उपलब्ध है। वहीँ से थोड़ी दूर पर अलनाभारी रेलवे स्टेशन भी है,जहाँ से स्थानीय लोग रेल यात्रा करते है। बबुआपुर के वर्तमान प्रधान व सरपंच राजकुमार तिवारी, वी डी सी विवेक तिवारी विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी व खब्बू तिवारी सांसद हरिओम पांडेय जी है।