सदस्य वार्ता:निनावी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


स्वागत!  नमस्कार निनावी जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- 17:50, 2 जनवरी 2012 (UTC)

सम्पादनों का स्वागत[संपादित करें]

नमस्ते निनावी जी, आपके हिन्दी विकिपीडिया पर योगदान का हम स्वागत करते हैं। यहाँ पर नवीन सदस्यों द्वारा किये जाने वाले सम्पादनों की पहले जाँच होती है और उस अवस्था में किसी सॉफ्टवेयर से किये गये सम्पादनों को जाँचने में बहुत समस्या होती है। यदि आप pywikibot के माध्यम से सम्पादन करना चाहते हैं तो आपका यहाँ स्वागत है लेकिन इसमें कार्य को बेहतर और अन्य सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बॉट खाते से करना अच्छा रहेगा। आप विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध पर बॉट फ्लेग के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना बॉट फ्लेग के बड़ी मात्रा में किये जाने वाले ऐसे सम्पादन आपके खाते को यहाँ प्रतिबन्धित करवा सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:46, 10 नवम्बर 2014 (UTC)[उत्तर दें]

निनावी जी नमस्ते, आपको उपरोक्त सुझाव अनुसार बॉट फ्लैग लेकर बॉट चलाना चाहिए। आपके इस मुख्य खाते को एक दिन के लिए संपादन करने से रोका जा रहा। कृपया इसे निवारक अवरोध समझें। आपसे विनम्र अनुरोध है कि बॉट फ्लैग लेकर ऐसे संपादन करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 08:21, 20 मार्च 2020 (UTC)[उत्तर दें]

इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज़[संपादित करें]

Please help edit इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज़ article। Based on this reference [1] said that the winner of 2002 tournament was मिनार्ती तिमुर not एम्मा एर्मावती । Thanks --Stvbastian (वार्ता) 14:16, 24 मार्च 2020 (UTC)[उत्तर दें]

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) पर आपके महत्वपूर्ण विचार[संपादित करें]

प्रिय मित्र,

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) जिसका उद्देश्य विकिपीडिया पर ऐसा वातावरण बनाने में मदद करना है जहाँ कोई भी, बिना किसी उत्पीड़न अथवा भय के, सुरक्षित रूप से अपना योगदान दे सके। इस विषय पर विभिन्न समुदाय के सदस्यों से उनके विचार एकत्रित किए जा रहे हैं।


चूँकि आप समुदाय के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, आपके दिए विचार तथा सुझाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है जो की इस सार्वभौमिक आचार संहिता को बनाने में न केवल सहायक होंगे अपितु हमारे विकिपीडिया समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। आपके लिए इस आचार संहिता की भाषा और सामग्री को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने, उत्पीड़न मुक्त स्थान बनाने तथा विकी आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान करने का प्रमुख अवसर है।

आपकी सुविधा हेतु एक गूगल प्रपत्र (फॉर्म : कुछ ही मिनटों में भरने योग्य) भी तैयार किया गया है जिसके भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2020 है, इस प्रपत्र को भरकर इस विषय पर अपने विचार/सुझाव देवें इसके अतिरिक्त आप अपने विचार चौपाल, मेरे वार्ता पृष्ठ, अथवा सीधे ई-मेल (suyash-ctr [at] wikimedia [.] org) के माध्यम से भी दे सकते है, धन्यवाद!

यह संदेश 'मास-मैसेज' संदेश सुविधा के माध्यम से दिया गया है। --Suyash (WMF)(वार्ता), मंगलवार 20:41, 16 अप्रैल 2024 (UTC)