सदस्य वार्ता:जीन जिला बैतूल

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

'ग्राम जीन जिला बैतूल'

मध्य प्रदेश में जिला बैतूल से 28 किलोमीटर की दुरी पर हैं यहाँ की आबादी 1800 के हैं सही मायने में ग्राम से एक और छोटा सा ग्राम जुडा हुआ हैं उस ग्राम का नाम हैं ढाना जहा की आबादी 500 हैं यहाँ की आबादी 100% हिन्दू हैं जिस में कुनबी, तेली, सोनार, आदिवासी यहाँ मुख्यतः ग्राम जीन आज से 200 वर्षो पूर्व से अपनी पहचान बनाये हुए हैं इस ग्राम में हड्डी टूटने की जड़ी मिलती हैं जो इस ग्राम के अतिरिक्त और कही नहीं मिलती हैं

इस जड़ी के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं लोगो को कहना हैं की जड़ी कितनी भी पुरानी हड्डी टूटी हो उसे जोड़ देती हैं और व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता हैं इतना ही नही इस ग्राम में जैसे ही आप अन्दर जायेगे आप को मारा माता मंदिर मिलेगा इस मंदिर की मान्यता यह हैं की मारा माता गाँव से बीमारिया दूर रखती हैं और गाँव को स्वस्थ रखती हैं साथ ही यदि गाँव में किसी की भी शादी होती हैं तो जिस गाँव के लोगो सबसे पहला विवाह पत्र मारा माता के मंदिर में चडाते है |

साथ ही यहाँ पर प्रमुख देव स्थान पतंगदेव बाबा का भी हैं इस गाँव में इन की बहुत मान्यता हैं ग्रामीण कहते हैं की गाँव की कोई भी बेटी या बेटा जो गाँव को छोड़ कर दुनिया में कही भी रहता हैं उसे हर तीन वर्षो में 5 नारियल यहाँ चडाना अनिवार्य हैं और होता भी यही हैं गाँव के वह सभी लोग जो गाँव में नही रहते वह तीन वर्षो में एक बार नारियल चडाने अवश्य जाते हैं|

ग्राम जीन में एक सरकारी स्कूल हैं जो की पहले कक्षा 8 वी तक था जो अब १२ तक हो गया हैं इस स्कूल को गाँव में खुलवाने का श्रेय यहाँ के एक सोनार परिवार के सदस्य श्री चिन्धू जी सोनी को जाता हैं इन के ही कथित प्रयासों के कारण ग्राम पंचायत जीन में स्कूल की नीव डल पाई ग्राम में सरपंच कुनबी परिवार का ही सदस्य काफी वर्षो से बनता आ रहा हैं यहाँ के सरपंच ने केवल अपना पेट भरा गाँव का कोई खास विकास नही किया आज तक

गाँव में केवल 1 बस जाती हैं गाँव में पानी की बहुत समस्या हैं यहाँ पर 3-4 दिन में एक बार 20 मिनट के लिए पानी आता हैं फिर भी समाज की अधिकता के कारण कोई और व्यक्ति जैसे सोनार, आदिवासी यहाँ से चुनाव लड़ने से डरता हैं क्यों की उसे लगता हैं की कुनबी परिवार और तेली परिवार के लोग केवल अपने समाज के प्रत्याशी को वोट देगे|

श्री चिन्धू जी सोनी के पोते रोशन सोनी का कहना हैं की यदि उन के परिवार का कोई सदस्य ग्राम जीन का सरपंच बनता हैं तो 5 वर्षो में गाँव जीन में निम्न सुविधाये उपलब्द करवा देगे जो इस गाँव को आने वाले 50 वर्षो में नही मिल पायेगी -

  • गाँव में पानी की समस्या को पूर्ण रूप से ख़त्म किया जायेगा |
  • गाँव की महिलाओ को रोजगार के अवसर गाँव में ही उपलब्ध करवाए जायेगे|
  • गाँव के बच्चो को ग्राम पंचायत के लाईब्रेरी उपलब्ध करवाई जाएगी|
  • कृषि की समस्याओ से जुंझ रहे परिवार को कृषि सम्बंधित सुझाव के लिए सप्ताह में एक दिन कृषि वैज्ञानिक से रूबरू करवाकर उस समस्या का हल निकला जायेगा|
  • सरपंच निधि से प्राप्त रकम को ग्रामीण लोगो की सहमति से विकास कार्य पर खर्च किया जायेगा |
  • गाँव में हॉस्पिटल 3 वर्ष के अन्दर बनवा दिया जायेगा|
  • सरकार से प्राप्त सभी सुविधाओ को ग्राम वासियों को सही समय पर उपलब्ध कराया जायेगा |
  • ग्राम पंचायत से करप्शन को पूर्ण रूप से ख़तम किया जायेगा |
  • गाँव में कुटीर उद्धो खोले जायेगे |
  • गाँव में विशाल मेले का आयोजन किया जायेगा |
  • टेनिस बल टूनामेंट प्रति वर्ष इस गाँव में कराया जायेगा|

Gram panchayat Jeen Borgaon Jila baitul madhya pradesh ग्राम पंचायत जीन जिला बैतूल