सदस्य:Viharika2737/प्रयोगपृष्ठ/इंटरनेट बैंकिंग

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

इंटरनेट बैंकिंग[संपादित करें]

इंटरनेट बैंकिंग एक बहुत सुविधाजनक बैंकिंग करने का तरीका है। हम कभी भी, कही से भी इस सुविधा का इस्तमाल कर सकते है। इसके लिए मुख्य चीज़, इंटरनेट चाहिए होता है।इंटरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन बैंकिंग और इ-बैंकिंग भी कहते है। हम इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए वह सभी चीज़े कतर सकयते है जो हम अस्ली बैंक मे करते है। अगर हम इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल करते है तो हमे घंटो लैन मे खडे होने की पीडा को सहनी नही पडता है। [1]


इंटरनेट बैंकिंग इस्तमाल करने की प्रक्रिया[संपादित करें]

१)हमे एक वत्तीय सिस्था का इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को इस्तमाल करने के लिए ग्राहक के पास इंटरनेट की सुविधा होना चहिए।

२)फिर ग्राहक को अपने बैंक मे जाके इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा के लिए रजिस्टर करना पडता है। रजिश्टर करने के बाद ग्राहक को अपने कुछ ज़रूरी दस्तावीज़ों को सत्यापन के लिए भेजना पडता है।

३)अब वत्तीय सोस्था हर एक ग्राहक को एक नंबर देता है जो उनके खाता संख्या से अमग होता है। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा चाहे या न चाहे सबका ग्राहक संख्या बना दी जाती है। जिसे सुविधा चाहिए वह अपने बैंक से ग्राहक नंबर ले सकते है।

३)सत्यापन के बाद ग्राहक को एक पारण शब्द मिलता है जिसके द्वारा वह इंटरनेट बैंकिंग का इस्तमाल कर सकते है।


सुविधाए[संपादित करें]

[2]

१)खाता के शेष चेक करने की सुविधा

२)अपने लेन-देन की सूची। ग्राहक अगर चाहे तो इसका प्रिंट भी ले सकता है।

३)बिजली और् फोन का बिल भी भर सकते है।

४)और एक मुख्य सुविधा है फंड ट्रांसफर। हम कही से भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज सकते है।

५)हम यह भी जान सकते है की हमारा चेक कब तक क्रेडिट होगा(चेक स्टाटस)।


इतिहास[संपादित करें]

इन्टरनेट बैंकिंग का इतिहास सन्-१९८० से शुरू होता है। पहले यह "होम बैंकिंग" यानी टेलीफोन द्वारा होता था। यह पहले 'न्यूयोर्क' मे शुरू हुआ। सिटी बैंक, मानहाट्टन, खेमिकल और मैन्युफाक्छरर ने पहला होम बैंकिंग सुविधा दी। यह असफल होने की वजह से कभी प्रसिध नही हुआ। फिर अम्रीका मे लोगों को और छोटे व्यापारियों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दी गयी। यह अम्रीका के सरकार के "एलेट्रानिक फन्ड ट्रान्सफर अधिनियम १९७८" से शासित है।

  1. https://www.investopedia.com/terms/o/onlinebanking.asp
  2. https://en.wikipedia.org/wiki/Online_banking