सदस्य:Sunilsinha8080/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हेल्लो दोस्तों ! अगर आप एक ब्लॉगर या वेबसाइट डेवलपर है, तो आपको पता ही, होगा की Htpps और Http क्या है, और गूगल ने भी  August 2014 में announce किया है की गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को पहले रैंक करेगा जिसमे SSL सर्टिफिकेट होगा. तो आज मैं आप लोगो को फ्री में अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कैसे SSL सर्टिफिकेट कैसे लगाते है, इसके बारे में बताऊंगा.



SSL क्या है? ssl का मतलब Secure Sockets Layer होता है, जिसका port 443 होता है. जैसे हम वेबसाइट में visit करते है, देखते है कई वेबसाइट के url के सामने https और कैसे वेबसाइट के सामने http होता है. जिसमे http का मतलब Hypertext Transfer Protocol होता है, और https का मतलब Hypertext Transfer Protocol secure होता है. मतलब जिस वेबसाइट में https होता है, वह वेबसाइट secure होती है. क्योकि https वेबसाइट में encryption होता है. जिसमे वेबसाइट यूजर का डाटा encrypt हो जाता है.




SSL कैसे लगाये?

वैसे तो कई वेबसाइट है, जिसमे आप SSL ले सकते है, लेकिन उसके लिए आपको पैसा देना पड़ता है क्योकि SSL सर्टिफिकेट एक paid सर्विस है, लेकिन मैं आपको free में SSL सर्टिफिकेट लगाने के तरीका बताऊंगा|

ssl सर्टिफिकेट लगाने के लिए आपको एक वेबसाइट में जाना पड़ेगा| www.sslforfree.com

1.सबसे पहले आपको SSLFORFREE वेबसाइट में जाना है। उसके बाद आपको अपने वेबसाइट का नाम डालना https://indianiportal.com है। वेबसाइट का नाम डालने के बाद Create Free SSL Certificate पर click करना है।


2.उसके बाद आपको 3 option मिलेगा ।

Automatic foto verification Manually verification Manually verification DND


तो अब आपको दूसरे नंबर का option manually verification पर click करना है। उसके बाद manually verification domain का option वहां touch करना है।

3.अब आपको यहां 2 file download करने को मिलेगा। जिसे आपको download करना है।  

4.Download होने के बाद आपको अपने वेबसाइट के Cpanel में जाना है। Cpanel में जाने के बाद file manager में जाना है।

5.और file manager में जाने के बाद आपको देखना है कि आपके वेबसाइट का फ़ाइल कहाँ होस्ट है। उसके बाद आपको अपने फ़ाइल मैनेजर में एक फोल्डर well-known नाम से  बनाना है।

6.और उसी फोल्डर में फिर से और एक फोल्डर .acme-challenge नाम से बनाना है। अब फोल्डर बनने के बाद जो अपने 2 फ़ाइल डाउनलोड किया है उसे अपलोड कर देना है।

7.अपलोड होने के बाद आपको SSlFOFRE वाले वेबसाइट tab में जाना है। जहाँ 5 नंबर में 2 लिंक मिलेगा जिसे क्लिक करके चेक करना है कि जो अपने फ़ाइल अपलोड किया है तो सही है या नही।

8.दोस्तो जैसे इसे आप क्लिक करेंगे ये आपको नई टैब में ले जायेगा और उस टैब में वही फ़ाइल का नाम होगा। अगर अपने इसे गलत जगह अपलोड किया है तो error आयगा।

9. so दोस्तो में मान के चल रहा हु की अपने सही जगह फ़ाइल अपलोड किया है।अब नीचे में डाउनलोड ssl का ऑप्शन आयगा जिसमे आपको जाना है।


और वहां 3 सर्टिफिकेट मिलेगा।

1.Certificate:

2.Private Key:

3.CA Bundle

10.जिसे फिर से Cpanel में डालना है। अब आपको फिर से cpanel में जाना है और security वाले folder में ssl/tls के फोल्डर में जाना है। और यहाँ Install and Manage SSL for your site (HTTPS) का option मिलेगा https://hdmoviehindi.com


11.वहां जाने के बाद आपको अपना डोमेन सेलेक्ट करना है। और इस फोल्डर में आपको सर्टिफिकेट को कॉपी करके cpanel में डालना है। और उसी तरह private key और CA bundele को भी copy करके Cpanel में डालना है

12.अब दोस्तो आपको अपने wordpress के dashboard में जाना है। और एक plugin install करना है। Plugin का नाम easy https redircation है। plugin install होने के बाद इसे activate कर ले। और setting में आपको https redirection का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे जाना है। और यहाँ Enable automatic redirection to the "HTTPS" और Force resources to use HTTPS URL में टिक कर देना है। बस आपका काम पूरा हुआ । अब थोड़े देर में आपके website में ssl certificate लग जायेगा

नोट:- आपके वेबसाइट में थोड़े देर के लिए error आ सकता है। लेकिन घबराईये नही ये ठीक हो जायेगा और आपके वेबसाइट में successfully ssl certificate लग जायगा। और या SSL 3 month के लिए रहता है, उसके बाद expire हो जाता है, जिसे 3 month बाद renval करना होता है, इसके लिए आप इस साइट में अपना ईमेल एंड पासवर्ड डाल कर रजिस्टर कर सकते है. और जब आपका SSL expire हो जायगा तो या आपको ईमेल में नोटिफिकेशन भेज देगा, और यहाँ से आप renval कर सकते है 

अगर आपको अपने वेबसाइट में SSL लगाने में थोड़ी प्रॉब्लम भी problem आ रही हो तो कमेंट करके जरूर बताये https://hindihacker.com और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे