सदस्य:Sneha kukreti/1
शकुंतला देवी
शकुंतला देवी का जन्म ४ नवंबर ,१९२९ को बैगंलूरु में हुआ था । इन्के पिता सर्कस में काम करते थे तथा उन्ही ने ताश के पत्तो के माध्यम से शकुंतला जी का गणित मे रुझान बढाया था ।
मात्र ६: वर्ष की उम्र में , शकुंतला जी को मैसूर विश्वविद्यालय में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ । अमरीकी व यूरोप के विभिन्न भागो में इन्की प्रतिभा को सराहा गया है । १९४४ मे देवी जी अपने परिवार के साथ लंडन चली गयी ।
१८ जून १९८० को इम्पीरियमल कालेज लंडन द्वारा पुछे गऐ दो - १३ अंको के गुणा का सही उत्तर २८ सेकंडस में देकर ,शकुंतला देवी ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्जित किया । इन्हे इंसानी कंप्यूटर भी कहा जाता है । शकुंतला जी ने १९७७ में द वर्ल्ड आफ होमोसेक्सुअल नामक किताब प्रकाशित करी जिसमें उन्होनें समलैगिंकता पर प्रकाश डाला ।
शकुंतला जी ने गणित विज्ञान व ज्योतिष शास्त्र पर भी कई किताबे लिखी है । इन्होने कई विद्यार्थियो की गणित के प्रति रुचि बढाई तथा गणित को एक दिल्चस्प विषय बनाने में अपना कौशल योगदान दिया ।
गरीब बच्चो की शिक्षा-दीक्षा के लिय ,इन्होने- शकुंतला देवी एजुकेशन फाऊंडेशन पब्लिक ट्र्स्ट की शुरुवात की ,तथा समाज सेवा में अपने कदम रखे।