सदस्य:Sini Katharin Antony

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Sini Katharin Antony
नाम सिनी कैथरिन अंटोनी
लिंग महिला
जन्म तिथि २८ सितम्बर २००१
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
विश्वविद्यालय क्राइस्ट विश्वविद्यालय
शौक, पसंद, और आस्था
शौक गायन

मेरा नाम सिनी कैथरिन अंटोनी है और मैं अब १८ साल की हूँ| मेरी रेजीस्टेर नंबर १९४०४४६ है |

बचपन[संपादित करें]

  मेरा जनम २८ सितम्बर २००१ को केरल के कोट्टायम तालुक की एक ईसाई परिवार में हुई थी|मेरी पिता अंटोनी जोसफ जो रसोइया का काम करता है और माता थ्रेसियाम्मा जो एक गृहिणी है|मै एक उम्र के साल तक केरल में रहा और उसके बाद बेंगलुरु आई क्योंकि मेरी माता-पिता बेंगलुरु में बस गए थे|मेरी एक बहन है और उसकी नाम सिमी है|मेरी बहन की पैदा होने के बाद, मेरी पिता को होटल में काम छोड़कर   मछली की दुकान लगाने पड़ा था|मैं मेरी  बचपन में गर्मियों की छुट्टी केरल में  अपनी दादी-दादा के सात बिताती थी|मैंने अपनी बचपन बहुत ख़ुशी से बिताया- पढ़ाई करके, अपने माता-पिता की बात मानते और अपनी बहन से भी लड़ाई करके|

शिक्षा[संपादित करें]

मेरी ३ साल की उम्र(२००४) में प्राथमिक शिक्षा गुड समारितन पब्लिक स्कूल में  शुरू की|जब मैं ६ साल की थी तब मेरी माँ काम के लिए जाने लगी, तब से मेरी बहन और मुझे अकेले पढ़ाई करनी थी|मैंने दसवीं कक्षा तक उसी स्कूल में अपनी शिक्षा की थी|जब मैं दसवीं कक्षा में थी तब मैं अपने स्कूल की लीडर थी|मैंने अपनी दसवीं कक्षा ९७% के साथ २०१७ में पास की|मैंने पि यु सी क्राइस्ट जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की,जो मेरे घर से १८ किलोमीटर दूर था|कॉलेज के बाद रोज मैं नीट कोचिंग के लिए आकाश जाती थी|इस यात्रा के कारन मैं हर दिन बहुत थकी थी|मैं २०१९ में अपनी पि यु सी ८९% के सात पूरी की|मई 2019 को मैंने अपनी नीट परीक्षा लिखी लेकिन मैं अपनी परीक्षा पास नहीं कर सखी,इसलिए मैंने क्राइस्ट विश्वविद्यालय में बीएससी. पि सी एम् में अपने आप को दाखिल किया|यहां हमें अपनी शैक्षणिक और प्रतिभाओं को बेहतर बनाने का मोका मिलता है|मैं इस कैंपस में अपने कॉलेज जीवन का बहुत अच्छा आनंद ले रही हूं|

रुचियाँ[संपादित करें]

  मुझे अधिक रुचियाँ नहीं है,पर जितना भी रुचियाँ है वो मुझे करना बहुत पसंद है|मेरी रुचियाँ जैसे गायन,नृत्य,कहानी की किताबें पढ़ना,टीवी देखना,बात करना आदि है|जितने भी रुचियाँ है,उसके अभिवृद्धि के लिए मुझसे जो कुछ किया जा सकती  है,वो मैं करती हूँ|

भविष्य की योजनाएं[संपादित करें]

  सबसे पहले,मुझे अच्छे अंकों के साथ अपनी डिग्री पूरी करनी होगी।इसके बाद मैं गणित में मेरी एमएससी करने की योजना है।एक बार जब मैं अपना एमएससी पूरी कर लेती हूँ तो मैं सिविल सेवा परीक्षा लिखना चाहती हूँ।अभी मुझे इतना ही योजना जिसको मैं पूरी करना चाहती हूँ|