सदस्य:Simran1bcomb/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा परिचय[संपादित करें]

मेरा नाम सिमरन नागपाल है। मै सत्रह साल की हूँ। मेरा जन्म १४ अक्टूबर १९९९ में बेंगलूरू में हुआ । बेंगलूरू, कर्नाटक की राजधानी और भारत की आइ टी राजधानी है। मैं क्राइस्ट युनिवर्सिटी , बेंगलूरू मे बी कोम में पहले साल के अपने पहले सेमेस्टर में हूँ।

परिवार[संपादित करें]

मैं अपने परिवार के साथ रहती हूँँ। ह्म सब एक संयुक्त परिवार मे रेहते है। इतने साल साथ रेहने की वजह से, ह्म सब एक दूसरे को बडे अच्छे तरिके से समझते है। ह्म सब मे प्यार भी बोहुत ज़्यादा है। मैनें अपने परिवार से बोहुत कुछ सीखा है, जैसे कैसे हमे मिल जुलकर रहना चाहिए और एक दुसरे की मदद करनी चाहिए। संयुक्त परिवार में रहकर मैंने यह भी सीखा कि कैसे दुसरों को अपने आप से पहले रखा जाता है । मेरी मा, सोनल नागपाल एक अध्यापिका है। मेरे पितजी, नरेश नागपाल एक व्यापारी है। मेरी एक बडी बहन है, जिसका नाम मनिशा है। उसकी अभि नई नई शादी बेंगलूरू मे ४ अगस्त को, बडी धूम धाम से हुइ। मेरे जिजाजि का नाम अनुप है। वे शिकागो मे एक अॉटोमोबाइल इंजीनियर है। मेरी बहन वहाँ अपनी पी हेच डी करना चाहती है और उसके कुछ सालो बाद, वे दोनो भारत वापस लौट आएँगे। मेरी बडी चाचीजी अंजली, और उनकी बडी बेटी नेहा, हमारे साथ ही रेहते है। उनकी छोटी बेटी निकिता की शादी हो चुकी है। निकिता के पति का नाम योगनाथ शाम्शुन्दर है और दोनो न्युजीलैंड में रेहते हैं।

शिक्षा[संपादित करें]

मैनें अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बेंगलूरू के कारमेल स्कूल से प्राप्त की। दसवीं कक्षा मे आइ सी एस इ कि परिक्षा पास की। उसके बाद मैनें अपनी पी यु सी जेन काॅलेज से किया। साइअन्स मे रुचि न होने के कारण मैनें पी यु सी मे कोमर्स के सब्जेक्टस चुने। अब मैं क्राइस्ट विश्वविधालय मे ब कोम का कोर्स कर रही हुँ। यह विश्वविधालय भारत में अग्रणी संस्थानों में से एक है। इस विश्वविधालय का एक हिस्सा होने पर मुझे गर्व महसुस होता है।

रुचियाँ[संपादित करें]

मुझे किताबे पढना, लिखना अच्छा लगता है। टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना मुझे बहुत पसंद है। उसके साथ मुझे नाचना भी पसंद है। मैं नए स्थानों की खोज करना चाहती हुँ और मुझे नए लोगों से मिलना पसंद है। मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है। जीवन का हर एक पल मे, मैं खुशियाँ दुंढती हुँ। भविष्य और अतित के बारे मे न सोचकर मैं वर्तमान मे जीने की कोशिश करती हुँ। दुसरों कि सेवा और मदद करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

लक्ष्य[संपादित करें]

मैं बी कोम के बाद , एम बी ए की डिग्री भारत के शीर्ष संस्था, इंडियन इंस्टीट्युट अॉफ मैनेजमेंट से करना चाहती हुँ। उसके बाद मैं भारत में एक अच्छे कंपनी मे नौकरी करना चाहती हुँ और देश की सेवा करना चाहती हुँ। यही मेरा लक्ष्य है।