सदस्य:Shankar Sen
Jump to navigation
Jump to search
मै बांग्ला सहित्य से रुचि रखता हुँ और बांग्ला साहित्यिकों पर लिखना चाह्ता हुँ। मेरा अपना ब्लाग भी है जहाँ मै बांग्ला साहित्य पर लिखता हुँ। बांग्ला कवि एवम साहित्यिकारों पर लिखे गये काफी सारे एनट्रि मैने देखे जो केवल एक ही लाइन में लिख कर खाता खोला गया है, ऍसा मुझे लगता है। इन पन्नों में तथ्य जोड्ने होंगे। मै यह काम करता रहुंगा; हालाकि समय लगेगा।
मेरे पोस्ट किये हुये पन्नों में सम्पादकों द्वारा सम्पादन से मैं खुश हुं।