सदस्य:SebastianAKannappilly/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यहाँ विश्वविद्यालय कई राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोधसम्बन्धी कोर्स, कानून,व्यापारिक प्रबन्ध, वाणिज्य, प्रबन्ध, मानवीय, विज्ञान तथा समाज विज्ञान् जैसे अलग अलग विषयों में चलाए जाते हैं। इस के अलावा यहां व्यापारिक प्रबन्धन, कम्पऊटर अप्लिकेशन, होटेल मैनेज्मेन्ट, जन संचार, समाज सेवा, इंजिनीयरिंग और पर्यटन आदि पेशेवर कोर्स भी चलाये जाते हैं। यह विदेशी छात्रों का भी एक पसन्दीदा गन्तव्य स्थान है और २०१४ मे उनकी संख्या २८३४ थी। क्राईस्ट महाविद्यालय को जून १७,१९७२ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मन्यता प्राप्त हुई। १९९८ में राष्टीय मुल्यांकन तथा प्रत्यायन संस्थान की मन्यता भी इसे प्रप्त हुई।