सदस्य:Ravi Kant Bishnoi

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

डाबला

डाबला श्री गंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील का एक गाँव है । डाबला पदमपुर जैतसर सड़क मार्ग पर स्थित है । यह पदमपुर से 27 किमी दक्षिण में स्थित है ।इस गाँव की आबादी 2500 के लगभग है ।


डाबला में गाँव शिक्षा हेतु एक राजकीय उच्च माद्यमिक और बालिका शिक्षा हेतु एक निजी उच्च शिक्षण संस्थान है । इस बालिका विद्यालय का संचालन बिश्नोई मंदिर समिति डाबला द्वारा किया जाता है। डाबला में राजस्थान का सबसे बड़ा गुरुद्वारा स्थित है । तथा बिश्नोई सम्प्रदाय का एक विशाल मंदिर बना है । इस मंदिर के पास ही एक शहीद माता अमृतादेवी बिश्नोई वन्य जीव अभ्यारण्य बना है । जिसमे लगभग 100-150 हरिण है । इस अभ्यारण्य में आसपास के क्षेत्रो से घायल हिरणों का रेस्क्यू करके उपचार किया जाता है।[1]

डाबला गांव में आसपास के क्षेत्र का सबसे बड़ा भाई सुखा सिंह भाई महताब सिंह मेमोरियल जनरल हॉस्पिटल बना है ।

इस गांव में मुख्य रूप से बागड़ी भाषा बोली जाती है।

प्रसिध्द संगीतज्ञ रेपरिया बालम भी इसी गांव में जन्मे है।

श्री गंगानगर जिले की एकमात्र बुड्डा जोहड़ झील भी इस गाँव के नजदीक स्थित है


  1. पत्रकार, पवन ज्याणी. "बिश्नोई मंदिर बुड्ढा जोहड़ डाबला : बिश्नोई समाज का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल". Guru Jambheshwar temple : गुरु जम्भेश्वर मंदिर. अभिगमन तिथि 2021-06-26.