सदस्य:Ralph.S/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

परिचय[संपादित करें]

मेरा नाम राल्फ हँ। मेरा जन्म २७ जून १९९९ मे, कुवैत मे हुआ था। इस लेख मे मैं खुद के बारे मे कुच लिखना चाहता हूँ। मैं एक बुद्धिमान और तेजस लडका हूँ। मै बचपन से ही पढ़ाई लिखाई तथा खेल-खूद मे होशियार रहा हूँ। मैं मंगलौर से हूँ लेकिन मैं बचपन से कुवैत मे रहता आ रहा हूँ। मेरे पिताजी का घर उडुपी, मंगलौर मे हँ। मैं हर साल गर्मि के स्मय, मेरे पापा के घर जा कर बहुत मज़े करता था। मैं अभी कोरमंगला, बैंगलोर मे रहता हूँ। अब मैं मेरे जीवन के कुच पहलुओं के बारे मे बात करना चाहता हूँ।

शिक्षा[संपादित करें]

बालवाडी से लेकर बारहवीं कक्षा तक मैने अपनी पढ़ाई इनडियन पबलिक सकूल मे की है। कक्षा में मैं हमेशा प्रमुख रहता था । मेरे सारे अध्यापक तथा अध्यापिका मुजे बहुत पस्ंद करते हँ। पढ़ाई के अलावा मैं सकूल मे संयोजित प्रतियोगिताओं मे बडे उत्साह से भाग लेता था। इन प्रतियोगिताओं में मैं हर बार जीतता था। मैने कही बार मेरे सकूल के तरफ से इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है। सकूल मुजे अधिक पसंद था, वहाँ बनाए गए यादें मैं कभी नही भूल सकता हूँ। अब मैं फिलाल मेरे उच्च शिक्षा के लिए बैंगलोर के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे पैठ किया हँ। मैं यहा पर बीकॉम (हॅनर्स) का कोर्स कर रहा हूँ। मुजे यह उम्मीद है कि कॉलेज मे मेरा वक्त खुशि और मजेदारी मे निकलेगा और मैं अपने लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ सकुंगा।

परिवार[संपादित करें]

मेरे घर मे पापा मम्मी और मेरे बडे भैया हँ। मेरे पापा मम्मी कुवैत मे रहते हँ और मेरा बडा भाई बैंगलोर मे रहता हँ। मेरे घर मे सभी नौकरी करते है, मेरे पापा कंपनी मे क्लर्क हँ और मेरी माँ डेकेयर चलाती हँ। मेरे भैया कंपनी मे कंटेंट लेखक हँ। मेरे पापा मम्मी के ओर से मेरे बहुत सारे चाचा, चाची और चचेरे भाई बहन हँ। वे सारे मुंबई मे रहते हँ और मैं उनहें हर साल मिलने जाता हूँ।मैं और मेरे चचेरे भाई बहन बहुत मज़े करते हँ। केवल हमारा परिवार छोटा कयों ना हो, हम सभ प्रेम और संधर्ब के साथ रहते हँ और साथ मे कुशियाँ मनाते हँ।

शौक[संपादित करें]

मैं बचपन से ही मेरे कही प्रतिभों का विकास करते आ रहाँ हूँ। मैं गानविद्या, फ़ुटबॉल, चित्रकारी तथा वाद विवाद मे बहुत प्रतिभाशाली हूँ। बचपन से मेरे माता-पिता ने मेरी प्रतिभा को विकसित करने में मेरी मदद की हँ। मैने अपने बैंड के साथ कई बडे मंच पे संगीत खेले हँ। मेरा बैंड कुवैत मे २१ के नीचे आयु वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ हँ। फ़ुटबॉल मे मैने अपने टीम के साथ कही मैच खेले हँ और मैं अपनी कक्षा मे चित्रकारी मे पहला स्थान प्राप्त करता था। मेरा लक्ष्य गानविद्या के क्षेत्र मे आगे बडने और प्रमुख बनने का है।