सदस्य:Prateek Ladha

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Prateek Ladha
prateek ladha
prateek ladha
नाम प्रतीक लध
लिंग पुरुष्
जन्म तिथि १८ जनवरी १९९७
जन्म स्थान अनंतपुर्
निवास स्थान तमिल नदु
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र्
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना, किताब पढना
धर्म जैन
चलचित्र तथा प्रस्तुति ३ इडियट्स, पी.के आदि
पुस्तक चेतन भगत की पुस्तकें

मेरा परिचय

मेरा नाम प्रतीक लढा है। मेरा जन्म सन १९९७ में हुआ था। मेरे पिता का नाम श्री रवि कुमार लढा है। मेरी माता का नाम श्रीमती शीखा लढा है। मेरा जन्म हरियाना के शहर ऐलनाबाद में हुआ था। मैने बारहवीं कक्षा तक सतलुज पब्लिक स्कूल में पढाई की है। मेरा सपना है कि मै आई ए ऐस बनकर देश की सेवा कर सकूँ। मुझे बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है। मेरा परिवार एक बडा परिवार है। हम कुल १४ जन है। हम कुल ७ भाई बहन है। बचपन में मुझे क्रिकेट खेलना पसंद था जो मुझे अपने बडे भाई के साथ खेलना बहुत पसंद था। मेरे शहर की मिठाई बहुत लोकप्रिय है। हमारे यहाँ सभी लोग खेलों में बढ चढकर भाग लेते हैं। हमारे यहाँ कुश्ती भी बहुत लोकप्रिय है। मेरा स्थानांतरण बैंगलोर मे पढाई करने के लिये हुआ। अब मैं क्राईस्ट विश्वविद्यालय में बी कोम होनर्स की पढाई कर रहा हूँ। मैने यहाँ आकर कई चीजें सिखीं। मेरा पसंदीदार विषय गणित है। मुझे पिछले वर्ष अपने स्कूल से स्टूडेन्ट आफ द ईयर का खिताब भी मिला था। मुझे दौडना भी बहुत पसंद है। मैने खेल में भी कई खिताब जीते हैं। मेरे आदर्श खिलाडी ली चौंग वाई और साइना नेहवाल है। मेरा यह मानना है कि हमें ख्वाब देखने चाहिये परंतु उन्हें ऐसे ही नही छोड्ना चाहिये , उन्हें विचारों में बदलना चाहिये तथा उसे कर्त्तव्य में बदलना चहिये। केवल तभी हम अपने लक्ष्य को साकार कर सकते हैं और मैं भी इस पथ पर चलने की कोशिश कर रहा हूँ ताकि मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकूँ।