सदस्य:Patil Manoj N
मेरे मित्र और सहयोगी, मैं हु Manoj Patil आपके जैसा एक कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखने वाला आम इंसान हु। दुनिया मे जो क्रांती इन्टरनेट की वजह से आयी है वह काबिले तारीफ है। इसी के चलते कुछ साल पहले मैंने https://hindimepadhe.com वेबसाइट की शुरुवात की। मैंने master of commerce की पढाई की जिसके बाद एक छोटीसी बदलाव की तरफ चल पढ़ा जो आपके सामने है। मै शिक्षा के स्तर को बेहतर तरीके से share करना चाहता हु इसीलिए मैं अन्य Education related कई जानकारी समय से पूर्व share करता रहता हु जिससे जरूरतमंद students को इसका फायदा मिलता है और उनकी तरफ से शुभ कामनाये मुझे मिलती जिससे मुझे काफी energy मिलती है। मुझे शिक्षा के क्षेत्र मे रुची होने के कारण मेरा लक्ष है की जो मुझे आता है लोगो के लिए उसका सदुपयोग करू और ज्ञान अर्जित कर उसे बाटने मे ही मुझे अच्छा लगता है। मेरे दोस्तों से मै अनुरोध करता हु की आपके पास जो भी ज्ञान है वह लोगो के साथ बाटते रहे इससे आपको उर्जा मिलेगी। i hope आप मेरी भी हेल्प करेंगे और आपसी सहयोग मे और अच्छा कर सकू यही मेरी मनोकामना है। अभी मै सोशल मीडिया की खराबी को कैसे नष्ट कर सकता हु इस पर विचार कर रहा हु। इसके बारे मे आप की राय और help मुझे और ज्यादा उत्साहित करती है। धन्यवाद.