सदस्य:Nitjhariya

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सिद्धघाट

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के खैररांझी गाव से 5 किलो मीटर की दूरी पर वैनगंगा नदी के मध्य चट्टानों पर स्थित एक मंदिर हैं, जो सिद्ध बाबा के नाम से प्रसिद्ध वन के देवता का मनोकामापूर्ति मंदिर है। यहां पर प्रकृति की सुंदरता का मनोरम दृश्यों का भंडार है, सफेद चट्टानों के मध्य से वैन गंगा नदी का जल प्रवाह बहुत ही सुन्दर प्रतीत होता है। यह मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल के अन्तर्गत आता है। यहां पहुंचने के लिए आप नैनपुर से खैररांझी बस व ट्रेन से आ सकते है या फिर सिवनी से बस या ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते है।