सदस्य:Neharika Chowdhury

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Neharika Chowdhury
नाम नेहरिका चौधरी
लिंग स्त्री
जन्म तिथि १९ जुलाइ १९९७
जन्म स्थान चेन्नई
निवास स्थान तमिल नाडु
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना
धर्म हिन्दु
पुस्तक हैरी पोटर

मेरा नाम नेहरिका चौधरी है। मेरा जन्म १९ जुलाई १९९७ को चेन्नई मे हुआ था। मे १८ वर्ष की हूँ। मै पेछ्ले ९ साल से बेंगलुरू कर्नाटक मे रह रहि हूँ। मै क्रिस्त यूनिवर्सिटी मे अपनी बीकॉम की डिग्री कर रही हूँ। मैने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल हैई स्कूल मे किया था। मेरे पितजी का नाम इन्द्रनिल चौधरी है। वे टाटा ग्रुप औफ कमपनीस के लिए काम करते है। मेरे पिता बहुत मेहनतिय व्यक्ति है। माँ उच्च शिक्षित है, लेकिन वह एक गृहिणी है। मेरी माँ हमरे परिवार कि बहुत देखभाल करती है। मेरी एक बडी बेहन भि है। उनका नाम मालविका चौधरी है। मेरी बेहन मुझसे ६ साल बडी है। वह् अपनी इंजीनियरिंग सफलता से पुरी कर के अपनी एम बी ए कर रही है। मे अपनी पैवार से बहुत प्यार करती हूँ और अपने माता-पिता कि बहुत इज्जत करती हूँ।

मुझे रंगसाजी करना और संगीत सुनने का शौक है। मै अपनी खाली समय मे रंगसाजी करना पसन्द करती हूँ। मुझे संगीत सुनना पसन्द है क्योंकि संगीत सुनने से मेरे मन को शन्ति मिल्ति है। मुझे हिन्दि और अंग्रेजी गीत सुनना पसंद है। मेरे पसंदीदार् संगीतकार मोहित चौहान और टेलर स्विफ्ट हैं। उनके गीत बहुत सुरिले और अच्छे है। मुझे झूठे लोग पसन्द नही है। मै ईमानदार लोगो की प्रशंसा करती हूँ। मुझे खाना खाना पसंद है। मै विभिन्न व्यंजनों का खाना खाने की कोशिश करती हूँ। मैं खान खाने के लिए हर रविवार को अपने परिवार के साथ बाहर जाती हूँ।

हालांकि मेरे बहुत से शौक है मै अपनी पढ़ाई पर भी पुरी ध्यान देती हूँ और अपनी पढ़ाई की उपेक्षा नही करती हूँ। मुझे नई चीजों के बारे में ज्ञान प्राप्त करन अच्छा लगता है। मेरे जिवन का लक्ष्य यह है कि मै एक सफल और् एक अच्छा इंसान बनु। मेरी इच्छा यह है कि मै अपनी देश के हित के लिए कुछ कर सकु। मैं अपने देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कुछ करना चाहते हैं।