सदस्य:Maansi Agrawal/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम मानसी अग्रवाल है, प्यार से मुझे डौल बुलाया जाता है। मेरा ज्न्म उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले मे हुआ था। मैं बेंगलुरु, भारत की रेहने वाली हूँ। मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु मे बीकाम कर रही हूँ। मैं अपनी पृष्ठभूमि, रुचियों, उपलब्धियों और अपने लक्ष्यों से अपना परिचय कराना चहती हूँ।

परिवार[संपादित करें]

मेरा परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार है। मेरे परिवार में माँ-पिताजी एवं एक बडा भाई है। मेरे परिवार के सभी सदस्य आपस में मैत्रीभाव से रहते हैं । मेरे पिताजी का नाम सतीश कुमार अग्रवाल है। पिताजी पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं । मेरी माँ, कविता अग्रवाल, प्रारम्भिक कक्षाओं की अध्यापिका है। मेरा बडा भाई, मयंक अग्रवाल, भी क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीकाम कर रहा है। हमारा परिवार एक आदर्श और खुशहाल परिवार है। इस खुशहाली का रहस्य अनुशासन पारिवारिक स्नेह और मर्यादा का पालन है। मेरे माता-पिता की सबसे महत्तपूर्ण सीख जीवन मे धैर्य रखना, दया करना और हर छोटी-बङी चीज़ो का सम्मान करना है।

शिक्षा[संपादित करें]

मैनें अपनी प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा बेंगलुरु के रायन इंन्टरनेशनल स्कूल से प्राप्त की है। और अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे लेखाकर्म, अर्थशास्त्र और बिजनेस स्टडीज विषयों में बीकोम डिग्री की प्राप्ती के लिए बेंगलुरु मे स्थानतरित हूँ। यह विश्वविधालय भारत में अग्रणी संस्थानों में से एक है।

रुची[संपादित करें]

मैं जीवन के हर पहलू के बारे मे सकारात्मक हूँ। मैं नृत्य और फिल्मों मे सबसे अधिक रुचि रखती हूँ। इनके अलावा मुझे पढना-लिखना, बैडमिंटन खेलना व सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने मे रुचि रखती हूँ। मेरी रूची नई चीज़ो के विषय मे ज्ञान प्राप्त करने मे है। मैं सैध्दांतिक अवधारणों को व्यावहारिक प्रयोग मे परिवर्तित करने का भरपूरा प्रयास करती हूँ।

सिद्धि[संपादित करें]

मैने जीवन मे कई अलग-अलग उपलब्धियों को हासिल किया है। मेरी उपलब्धियों मे से कुछ मुझे अधिक संतुष्टि देती है। सबसे बड़ी व्यक्तिगत संतुष्टि प्रदान करने वाली शीर्ष उपलब्धियाँ हैं: १। बारहवीं कक्षा मे अपने पीयू कॉलेज मे सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। २। नृत्य कार्यक्रमो और प्रतियोगिताओं मे भाग लिया और पुरस्कार जीते। ३। क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की छात्रा होना।

लक्ष्य[संपादित करें]

बीकाम करने के बाद, मैं एमबीए करना चाहती हूँ। उसके बाद किसी बैंक मे काम करना चाहती हूँ।