सदस्य:Maaima/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम महिमा है। मैं बंगलौर भारत की रेहेने वाली हूँ।मैं क्राइस्ट विश्वविद्यालय मैं बी .कोम के पेहले सेमिस्टर में पढ़ रही हूँं।मैं अपनी पृष्ठभूमी, शिक्षा , रुचियों और लक्ष्य के बारे में आपको परिचय कराने वाली हूँ।

पृष्ठभूमी[संपादित करें]

मेरा जन्म मुम्बई,महाराष्ट्र में हुआ था।मेरी मातृभाषा हिंदी है।मैंने अपने जीवन के पहले १० वर्ष मुम्बई मे बिताया था। मुम्बई शहर मुझे बहुत अच्छी लगती हैऔर मैं हमेशा अपने छुट्टीयों के लिए वहाँ पे जाती हूँ।

परिवार[संपादित करें]

मेरे पिता का नाम अजीत है। वे एक कारोबार है। मैं अपनी पिता का बहुत प्रशंसा करती हूँ।मैं उनका सम्मान भी करती हूँ।मेरी माँ , शुभा, एक गृहणी हैं।मेरी माँ मेरे लिए बहुत प्यारी है,क्योंकी वो हमारी ख्याल रखती हैं।

मैं अपनी माता-पिता की एकलौती बेटी हूँ ।मैं अपनी माता-पिता से परिश्रम करना,बडो का आदर करना और परिवार से प्यार करना सीखा है।

शिक्षा[संपादित करें]

मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डेली पब्लिक स्कूल में किया था। और अभी क्राइस्ट विश्वविद्यालय मे बी.कोम होर्नर्स पढ़ रही हूँ ।यह विश्वविद्यालय भारत के सारे विश्वविद्यालयों मे दूसरे अंक पे हैं।यह विश्वविद्यालय छात्रों को सभी सुविधाएँ देती है जैसे पुस्तकालय,छात्रवास आदि।साथ में छात्रों को सारे प्रतीयोगिताओ मे भाग लेने का मौका मिलता हैं।मै आगे जाके एम.बी.ए करना चाहती हूँ।

रुचियाँ[संपादित करें]

मुझे किताब पढ़ना और संगीत सुनना पसंद करती हूँ । इसके अलावा मुझे बैडमिंटन खेलना भी अच्छा लगता है।किसी भी मुख्य निर्णय लेने से पहले माता-पिता मुझे हमेशा भगवान पे विश्वास रखने के लिए कहते है।

मुझे संगीत मे बहुत रुची है और बचपन से हीशास्त्रीय संगीत सीख रही हूँ

लक्ष्य[संपादित करें]

मुझे आगे जाके एम.बी.ए (फिनान्स) मे करना है और एक बढे बहुराष्ट्रीय कम्पनी में काम करना है।जीवन मे एक और लक्ष्य है कि अच्छी गायिका बनू क्योंकी मेरी माँ भी एक गायिक है।

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

अपने कुछ लक्ष्यों को मैंने हासिल किया है।मेरे कुछ उपलब्धियाँ मुझे संतुष्टि देती हैं।मैं अपनी स्कूल मै हाउस कप्तान बनी थी।इससे मुझे स्कूल मे बहुत सम्मान मिला था।विश्वविद्यालय मे भी मैं छात्र परिष्द की अग्रणी बनी थी।संगीत के लिए भी मुझे अन्य उपलब्धियाँ प्राप्त हुएँ है, जैसे एक प्रतियोगिता मै मुझे गोल्ड मेडल मिला था।पढ़ाई मे मुझे कई उपलब्धियाँ मिला हैं।