सदस्य:Indian Shooter vijendra parmar

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भारतीय निशानेबाज विजेंद्र परमार भारतीय रक्षा विभाग में सेवारत है। इनका जन्म 1 मार्च 1996 में  भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की तहसील कालापीपल के मांदलाखेड़ी नामक एक छोटे से गांव में हुआ। इनकी शिक्षा में इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड कंप्यूटर की डिग्री उज्जैन के एडवांस कॉलेज से प्राप्त की इन्होंने निशानेबाजी मैं कर्नाटका स्टेट राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में एयर पिस्टल में अपनी सर्वश्रेष्ठ कला का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। और साथ ही आय एस एस एफ निसान चैंपियनशिप मैं भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इन्होंने निशानेबाजी मैं बहुत से हथियारों पर अपना हाथ जमाया हुआ है भारत मैं न हीं सिर्फ एयर पिस्टल या फिर स्नाइपर बल्कि इन्होंने कई बार हमारी सेना में राइफल इवेंट्स मैं भी पदक प्राप्त किये

Sniper vijendra parmar

Religion =हिंदु


citizenship = भारतीय


birth_date = 01 march 1996


birth_place = शाजापुर, मध्यप्रदेश, भारत

residence = शुजालपुर

education = बीएससी

occupation = निशानेबाज|स्नाइपर

 भारत }} {{MedalGold|[[आईएसएसएफ 🏅 गोल्ड मेडल|2016 भारत]| 10 मी॰ एयर पिस्टल}}