सदस्य:Imwikiwala/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शैज़ी काज़मी एक भारतीय अभिनेता हैं, जिहोने हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काफी काम किया हैं।

शैज़ी काज़मी
आवास मुंबई, महाराष्ट्र
पेशा अभिनेता, निर्माता, टेलिविज़न अभिनेता
कार्यकाल 2011-present
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

शुरुआती ज़िंदगी और पेशा[संपादित करें]

शैज़ी काज़मी[1] ने पूरे भारत में थिएटर शो किए है। फिर 2013 मे डीडी उर्दू के धारावाहिक 'दमाद हज़ीर हो' में सरफराज खान की भूमिका में उन्हें सुर्खियाँ बटोरी। वह कई विज्ञापन, मराठी संगीत, धारावाहिकों और फिल्मों मे अपने अभिनय प्रतिभा को साझा कर चुके हैं। उन्होंने धरवाहिक भारत के वीर पुत्रा - महाराणा प्रताप में रावत कृष्ण दास चुंडावत की भूमिका के लिए जाना जाता हैं। हॉन्टेड रूह (2015) फिल्म में शाहिद का किरदार भी उनके करियर की खास भूमिका है। 2015 वर्ष मे यशराज फिल्म्स के बैनर तले उन्होंने मेंस वर्ल्ड नाम की वेब श्रृंखला की। 2017 में चंद्रशेखर (टीवी श्रृंखला) में उनका भारत का चरित्र महत्वपूर्ण था। 2018 में, शैज़ी काज़मी का ये है मोहब्बतें[2] में चरित्र का नाम राघव था। उन्होंने 377 अब नॉर्मल के नाम से वेब फिल्म पूरी की जिसमें उनका चरित्र नाम विकास हैं। इंडस्ट्री में वो अपने उल्लेखनीय कदम के लिए जाने जाते हैं।

फिल्मोग्राफी[संपादित करें]

फ़िल्म[संपादित करें]

साल फ़िल्म भूमिका भाषा टिप्पणियाँ
2015 हॉन्टेड रूह शाहिद हिन्दी

टेलीविजन धारावाहिक[संपादित करें]

साल धारावाहिक भूमिका भाषा टीवी चैनल टिप्पणियाँ
2013 दमाद हज़ीर हो सरफराज खान उर्दू डीडी उर्दू मुख्य भूमिका
2015 भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप रावत कृष्ण दास चुंडावत हिन्दी सोनी टीवी
2017 चंद्रशेखर (टीवी सीरीज) भारत हिन्दी स्टार भारत अतिथि भूमिका
2018 ये है मोहब्बतें राघव हिन्दी स्टार प्लस

वेब सीरीज[संपादित करें]

साल वेब सीरीज भूमिका भाषा बैनर टिप्पणियाँ
2015 पुस्र्ष का दुनिया हिन्दी यशराज फ़िल्म
2019 377 अब सामान्य विकास हिन्दी ज़ी5

लघु फिल्म[संपादित करें]

  • एसिड अटैक को रोकें (2017)
  • विंडमिल (2017)
  • कैंसर (2017)
  • पत्र (2017)

संगीत एल्बम[संपादित करें]

साल संगीत एल्बम भाषा टिप्पणियाँ
2019 तुझया वतेवरी मराठी

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Shaize Kazmi: Latest News, Videos and Photos of Shaize Kazmi | Times of India". The Times of India. अभिगमन तिथि 2020-03-26.
  2. Team, Tellychakkar. "Yeh Hai Mohabbatein actor Shaize Kazmi plans his next on the 70mm!". Tellychakkar.com (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2020-03-26.