सदस्य:Gahatelibro
| ||
| ||
| ||
|
मेरा नाम कृष्णप्रसाद कोइराला है।
मैं नेपाल का नागरिक हूँ।
मेरा निवास (26°40′02″N 87°18′41″E / 26.66734444°N 87.31143889°E) नेपाल में मोरङ्ग जिले का सुन्दरपुर गाँव का ९ नं. वार्ड अन्तर्गत पूर्वफिमरा नामक टोला में है।
मैने नेपाली भाषा और सहित्य विषय में स्नातकोत्तर(१९९४) और संस्कृत साहित्य विषय में स्नातक तह(१९८९) उत्तीर्ण किया है।
मैं फिलहाल नेपाल संस्कृत विश्वविद्यालय अन्तर्गत पिण्डेश्वर संस्कृत विद्यापीठ, धरान, सुनसरी, नेपाल में उप-प्राध्यापक (Lecturer) पद में कार्यरत हूँ।
इसके अलावा मैं नमस्ते एफ्.एम्. इटहरी सुनसरी नेपाल(www.namastefm.org.np) में धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और ज्योतिष विषयक नियमित प्रवचन करता हूँ, जिसे आप रोज 2245 से 2330 GMT में सुन सकते हैं। इटहरीस्थित लोटस ज्योतिष तथा वास्तु अध्ययन केन्द्र का निर्देशक पद में भी आसीन हूँ।
मैं नेपाली मातृभाषी हूँ और नेपाली, हिन्दी, अङ्ग्रेजी, संस्कृत एवं मैथिली भाषा में लिखपढ सकता हूँ।
मेरा सम्पर्क सूत्र है -
मोबाइल नं. +९७७ ९७५२००९२७९
इमेल - gahateli@gmail.com