सदस्य:Deepak jose panadan/अजित बालाकृष्णन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अजित बालाकृष्णन
नागरिकता भारत
शिक्षा की जगह इन्डियन इन्स्टिट्युट आफ कलकता
पेशा रेडिफ.काम का अध्यक्ष एवं सीईओ
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

अजित बालाकृष्णन (मलयालम: അജിത് ബാലകൃഷ്ണൻ ) एक भारतीय उद्यमी, व्यवसायिक अधिकारी और व्यवस्थापक है। वे मुंबई के इंटरनेट कंपनी, रेडिफ.काम (Rediff.com) का संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। वे इन्डियन इन्स्टिट्युट आफ कलकता [1] (Indian Institute of Management Calcutta) का भी अध्यक्ष है। उनका जन्म स्थान कन्नूर , केरल है और वर्तमान में मुंबई, भारत में रहता है।

शिक्षण[संपादित करें]

अजित बालाकृष्णन ने केरल विश्वविद्यालय (University of Kerala) से कला स्नातक (Bachelor of Arts) का शिक्षा प्राप्त किया था। उन्होने १९७१ मे, इन्डियन इन्स्टिट्युट आफ कलकता से एम.बी.ए का भी शिक्षा प्राप्त किया था।

व्यवसाय जीवन[संपादित करें]

अजित बालाकृष्णन की पहली व्यापार रेडिफफ्यूशन (Rediffusion) था। वे अब रेडिफफ्यूशन डी वय & आर (Rediffusion DY&R) के नाम से जाना जाता है। अजित बालाकृष्णन ने २२ साल के उम्र मे रेडिफफ्यूशन डी वय & आर (Rediffusion DY&R) का सह-स्थापना किया था। उन्होने १९९५ मे रेडिफ.काम (Rediff.com) का स्थापना किया था। अबी रेडिफ.काम (Rediff.com) अत्यधिक सफल इंटरनेट साइट है। २००१ मे उसका रेडिफ.काम (Rediff.com) (NASDAQ) पर सूचीबद्ध किया गया था।

लेखन[संपादित करें]

अजित बालाकृष्णन ने बिजनेस स्टैंडर्ड (Business Standard) में एक कॉलम लिखते हैं और उन्होने मैकमिलन पब्लिशर्स (Macmillan Publishers) द्वारा प्रकाशित "दि वेव रैडर" [2] (The Wave Rider) नामक पुस्तक का रचना भी किया हैं। उन्होने अल्केश पटेल के साथ २००९ मे एक शोध पत्र का सह लेखन किया है, उस शोध पत्र का नाम "जेनरिक फ्रेमवर्क फार ए रेकमेन्डेशन सिस्टम यूसिंग कलक्टिव इन्टेलिजेन्स"(Generic Framework for a Recommendation System using Collective Intelligence) था।

सार्वजनिक सेवा[संपादित करें]

अजित बालाकृष्णन इन्डियन इन्स्टिट्युट आफ कलकत्ता के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष है। उन्होंने भारत के इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन (Internet and Mobile Association of India) के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने भारत सरकार के इंटरनेट गवर्नेंस और प्रसार पर सूचना प्रौद्योगिकी कार्य समूह के मंत्रालय (Ministry of Information Technology Working Group on Internet Governance and Proliferation) का अध्यक्ष के रूप मे काम किया था।

उल्लेख[संपादित करें]

  1. इन्डियन इन्स्टिट्युट आफ कलकता
  2. * दि वेव रैडर

बाह्य संपर्क[संपादित करें]