सदस्य:Anshu Kumari.R

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

{{Infobox user | abovecolor = | color = | fontcolor = | abovefontcolor = | headerfontcolor = | tablecolor = | title = अंशु कुमारी | status = | image = Anshu.JPG | image_caption = अंशु कुमारी | image_width = 200px | name = अंशु कुमारी.आर | birthname = अंशु कुमारी | real_name = अंशु कुमारी | gender = महिला | languages = हिंदी, अंग्रेज़ी | birthdate = १२ औगस्त १९९७ | birthplace = बीहार | location = बंगलौर | country = भारत | nationality = भारतीय | ethnicity = भारतीय | occupation = विधार्थी | employer = छात्र | education = बी.बी.ए ट्रैवेल अन्द टौरीस्म | primaryschool = ओरचीड स्कूल | intschool = सेन्ट मर्य्स स्कूल | highschool = सेन्ट मर्य्स स्कूल | college = क्राइस्ट यूनिवर्सिटी | hobbies = संगीत | religion = हिन्दु | politics = स्वतंत्र | aliases = | movies = ३ इडीएट | books = सभी तरह के | interests = न्रित्य | website = | blog = | email = साँचा:Kumarianshu567@gmail.com


मैं बी.बी.ए ट्रैवल एणड टूरीजम की पढाई कर रही हूँ । और मैं एक जिम्मेंदार छात्र हूँ । मैं शिक्षकों से दिया कार्य सही समय पर पूरा करती हूँ । मैं सिक्षको का आदर-सम्मान करती हूँ । उपन्यास पढना , नई जगहों मे घूमना मुझे अच्छा लगता हैं । मुझे जगहों के बारे में जानना बेहद पसंद है । मुझे नृत्य करना अच्छा लगता है । मैं हर तरह के स्थितियों का सामना कर सकती हूँ । मैं म्ध्यम परिवार से आई हूँ । मैं नए लोगों से घुल मिल जाती हूँ । पढ लिखकर , मल्टि नैशनल क्म्पनी मैँ एक ऊँचा स्थान हासिर करना मेरा लक्ष्य है । लोगों की मदत करने में मुझे खुशी मिती है । मेरी नजरों में एक अच्छा व्यक्ती वही है जो अपने से जुडी संबंधो का संतुलन बनाए रखता है । एक अच्छी छात्र बन के अपनी देश की उन्नती के लिए योगदान करना चाहती हूँ ।

अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए कठीन परिश्रम करने को तैय्यार रहती हूँ । मैं समाज में रहने वाले लोगों की कुछ चीजों के प्रती सोच बदलना चाहती हूँ । मैं हर कर्य करने के लिए तत्पर रहती हूँ । पढाई करने से कुछ नहीं होता जब तक एक व्यक्ति अपने आदशै का पालन नहीं करता हैं । कोई पढाई में आगे तो कोई खेल कूद में आज कल हर एक चीज में प्रगति हासिल कि जा सक्ति है। दुनियाँ मे बहुत सारे लोग हैं और हर एक व्यक्ति का व्यव्हार और व्यक्तित्व एक दुस्रे से अलग होता है ।