सदस्य:Aayushi Jain/प्रयोगपृष्ठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेरा नाम आयुशी जैन हैं। मुझे जन्म से मेरे मता-पिता आयुशी कह कर पुकारते हैं। मैं एक १८ वर्ष की लडकी हूँ और मेरा जन्म १५-०१-१९९९ को बेंगलुरु मैं हुआ था। मैंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल मैं प्राप्त की थी। अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मैं बीकोम कर रही हूँ। मैं जन्म से भारत मैं रहती हूँ। मैं अपनी पुष्ठभूमि, रूचियों,उपलब्धियों और अपने से आपका परिचय कराना चाहती हूँ।

परिवार[संपादित करें]

मेरे पिता का नाम यतीन्द्र सदानी हैं। वह पेशे से व्यापारी हैं । मेरी माँ का नाम किरण सदानी हैं। वह पेहले इन्फोस्यिस मैं काम करती थी और अब एक गृहिणी हैं। मेरी दो बहने भी हैं जिन्का नाम मोनीशा और क्रिया हैं। वह दोनो स्कूल जाती हैं। मोनीशा की आयु तेरा वर्ष हैं और क्रिया तीन साल की हैं। मेरे माता-पिता की सबसे महत्वपूर्ण सीख जीवन मै धैर्य रखना, दया करना और हर छोटी-बडी चीज़ो का सम्मान करना हैं।

शिक्षा[संपादित करें]

मैने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बेंगलूरु के बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त की हैं। अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मैं बीकोम की डिग्री प्राप्त करने के लिये पढ़ रहि हूँ। यह विक्ष्वविध्यालय भारत मैं अग्रणी सन्स्थानो में से एक हैं और आमतौर पर सबसे शौक्षिक सर्वेंक्षण मैं से एक के रूप मे सूचीब्र्ध्द कीया गया हैं।

रूचियाँ[संपादित करें]

में जीवन के हर पहलू के बारे मे सकारात्मक हूँ। मुझे पढ़ना, लिखना और तस्वीर बनाना बहूत पस्ंद है। मेरी रूची नई चीज़ो के विषय मे ज्ञान प्राप्त करने मे है। मैं सैध्दांतिक अवधारणों को व्यवहारिक प्रयोग मे परिवर्तित करने का प्रयास करती हूँ।

उपलब्धियाँ[संपादित करें]

मेरे जीवन मे कई अलग-अलग लक्ष्यों को हासिल किया हैं। मेरी उपलब्धियओं मेसे कुछ मुझे अधिक स्ंतुष्टि देती हैं। सबसे बडी स्ंतुष्टि प्रदान करने वाली शीर्ष चार उपलब्धियाँ हैं :१) हाउस कैप्ट्न का दर्जा स्कूल में प्राप्त होना, २)भारत सरकार से मेरिट का एक प्रमाण पत्र प्राप्त होना, ३)क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का छात्र होना, ४)ड्राइवर का लाइसेंस मिलना। मेरी उपलब्धियाँ मुझे जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती हैं।