सामग्री पर जाएँ

सदस्य:सूरजमुखी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Disclaimer:इस सदस्य का सदस्यनाम अवश्य सूरजमुखी है, लेकिन यह सदस्य किसी भी प्रकार से सूरजमुखी (फूल) से संबंधित नहीं है

नमस्कार जी, हिंदी भाषा के विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! ये मेरा (सूरजमुखी सदस्यनाम के सदस्य का) सदस्यपृष्ठ है। मेरा मुख्य संपादन-क्षेत्र कम्प्यूटर और तकनीक से संबंधित पृष्ठ होते हैं। लेकिन मुझे activism से संबंधित पृष्ठों में भी रूचि है। मैं कभी-कभी हाल में हुए परिवर्तनों पर भी नज़र रखती हूँ। और एक friendly talkpage stalker के रूप में अन्य सदस्यों के वार्तापृष्ठों पर भी चली जाती हूँ। मैंने Lightblurain नाम से भी कुछ समय पहले कुछ योगदान यहाँ दिए हैं।

यदि आप नए सदस्य हैं और आपको विकिपीडिया पर योगदान करने में कोई सहायता चाहिए, तो आप बेझिझक मेरे वार्तापृष्ठ पर मुझे संदेश भेज सकते हैं। यदि आप यहाँ इसलिए आए हैं कि मैंने आपका कोई संपादन हटाया है या आपका बनाया पृष्ठ हटाने के लिए नामांकित किया है, तो अवश्य ही वो किसी विकिपीडिया की नीति-नियम के विरूद्ध होगा। कृप्या उसपर चर्चा से पूर्व इन नीति-नियमों को अवश्य पढ़ लें। यदि आपको फिर भी लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है, तो आप मेरे वार्तापृष्ठ पर या सीधा उस पृष्ठ के वार्तापृष्ठ पर संदेश भेज सकते हैं।

धन्यवाद।