सदस्य:मनीभाई नवरत्न
मनीभाई नवरत्न
[संपादित करें]मनीभाई नवरत्न का शुम नाम मनीलाल पटेल है.
जिनके पिता का नाम श्री नित्यानंद पटेल और माता का नाम श्रीमती द्रौपदी पटेल है. इनके जीवन संगिनी का नाम श्रीमती मीना पटेल है.
इनका जन्म स्थान भौंरादादर,लंबर, बसना, महासमुंद में है
इनकी शिक्षा:- एम ए” हिन्दी व अंग्रेजी साहित्य” और एम एस सी ” वनस्पति विज्ञान” तक हुई है .इसके अतिरिक्त इन्होंने हिंदी साहित्य में नेट क्वालीफाई किया है और साथ ही साथ डी.एड और बी.एड की डिग्री हासिल की है .
मनीलाल पटेल अपनी साहित्यिक रचनाएँ मनीभाई नवरत्न के नाम से प्रकाशित करते है . वे पेशे से शिक्षक है और उनकी रूचि सिखने सिखाने की हमेशा से रही है. उनका सपना गीतकार बनने की शुरू से रही है और वे १००० से अधिक गीत लिख चुके हैं. इसके अतिरिक्त वे गायन , चित्रकारी, अभिनय में गहरी रूचि रखते हैं.
ब्लॉगर के तौर पर वे कविता बहार और कलम की धार के प्रधान संपादक और संचालक के तौर पर कार्यरत है. उन्हें youtube में भी गहरी रूचि है. वे जीवंश कोचिंग के चैनल पर छात्रों को शिक्षा देते आ रहे हैं. starmaker और tiktok के प्रोफाइल में भी इनके फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.
साहित्यकार के तौर पर इनकी प्रकाशित कृतियों का विवरण इस प्रकार से है:-
हाईकु की सुगंध, चारु चिन्मय चोका , हाइकु मञ्जूषा में साझा लेखक के तौर पे इनकी रचना सम्मिलित है.
इनको साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं .प्राप्त सम्मान विवरण इस प्रकार है :- अर्णव कलश एसोसिएशन से कहानी, निबंध, एकांकी,रिपोर्ताज लेखन, साक्षात्कार आदि लेखन में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र।
कृति कला एवं साहित्य परिषद, सीपत द्वारा कृति साहित्य सम्मान 2017
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति- रायगढ़ (छ.ग.) से साहित्य सम्मान 2017 व 2019 मिल चुके हैं.
Share