सदस्य:चिंटू बघेल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चिंटू बघेल ग्राम ढोलिया तहसील कुक्षी जिला धार से हु। ढोलिया कुक्षी से 10km है अलीराजपुर रोड पे है। ।जहाँ की संस्कृति ओर पहनावा भी अलग है ढोलिया गांव में ताड़ी ( पाम) का नीरा के रूप में पिया जाता है।ढोलिया गांव धार जिले का सबसे लास्ट गांव है जो हथिनी नदी के किनारे बसा है।क्योंकि हथनी नदी के उस पार अलीराजपुर जिला लग जाता है हथनी नदी पर चंद्रशेखर आजाद डेम बना है जिससे ग्रमीण इलाको में पानी की वेवस्था की गई है डेम से अलीराजपुर तक पिने योग्य लिया जा रहा है।जो फाटा इलाके में बना है ढोलिया गांव में हथनी नदी ओर सुकड़ी नदी मिलती है जो गांव मुराश गांव में दोनों नदियों का संगम है।फिर नर्मदा नदी में मिल जाती है। ढोलिया गांव में पारम्परिक रीति रिवाज से ओर प्रकतिक पूजक है। जो बड़ा देव दिवश बाबा पूजते है।ढोलिया गांव में आज से पहले पुराने राजा महाराजा के महल है चम्पाबावड़ी ओर नारियल वावड़ी के नाम से आज बहुत पुराने पत्थर है। ढोलिया गांव में पहले से ज्यादा पड़े लिखे ओर शिक्षित लोग है। ढोलिया गांव अपनी सुंदरता और प्राकतिक ओर ताड़ी के लिए बहुत प्रसिद्ध है।