सदस्य:चाहर धर्मेंद्र
मेरी हार्दिक इच्छा है कि हिन्दी विकिपीडिया से विविध क्षेत्रों में काम करने वाले लोग जुडें और इसको विश्व की अग्रणी भाषाओं की विकिपेडियाओं के स्तर तक ले जाएँ । मेरा विश्वास है कि हिन्दी विकिपीडिया हिन्दी को और गौरवमयी बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जय श्री राम चाहर धर्मेंद्र
यह सदस्य गौरवपूर्ण भारतीय है। ☆★चाहर धर्मेंद्र'--ॐ जय श्री राम--यहाँ पर मेरे से बातचीत करे--'यहाँ पर मेरे किये हुए सम्पादन की जांच करे। ☆★सरलता कोई साधारण बात नहीं है।'☆★"तुम्हारे अंतरमन की काम-चेतना ही वास्तविकता में तुम हो।'☆★"जैसी तुम्हारी काम-चेतना, वैसी तुम्हारी अभिलाषाएँ।'☆★"जैसी अभिलाषाएँ, वैसे तुम्हारे कर्म।'☆★"जैसे तुम्हारे कर्म, वैसी तुम्हारी नियति॥"
संकेतों की सूची:
7 दिसम्बर 2024
6 दिसम्बर 2024
|