सदस्य:उमेश धर दूबे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

द्विवेदी का परिचय - 'द्विवेदी (समदरिया) एक भारतीय उपनाम है। ब्राह्मण जाति में एक उप जाति जो द्विवेदी, दूबे, दबे के उप-नाम से विभिन्न स्थानों में निवास करती है। ब्राम्हण की इस उप-जाति का उद्गम स्थान अधिकतर लोग उ॰ प्र॰ के गोरखपुर जिले के "समदरिया एवं सरार" को मानते हैं।इनका विवाह 13 घरों में किया जाता है । 3 घरों में विवाह निषेध है।[कृपया उद्धरण जोड़ें] यह एक यर्जुवेदिय मध्यान्धनी शाखा के ब्राम्हण होते हैं। जिनमें प्रमुख गोत्र बत्स, भारद्वाज, शान्डिल्य इत्यादि होते हैं।[कृपया उद्धरण जोड़ें]

द्विबेदी अथवा दूबे उप-नाम से विशेष कर उ॰प्र॰ में गोण्डा के मनकापुर तहसील के ग्राम ज्ञानीपुर राम प्रसाद में, गोरखपुर, देवरिया, मदरिया, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर (कान्यकुब्ज दूबे) म॰ प्र॰ में इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा; पंजाब में होशियारपुर,नांगल एवं गुजरात में नन्दियाड़, भावनगर ,महेशाना में द्विबेदी अथवा दूबे, दबे उप-नाम से निवास करते हैं। द्विवेदी उप-नाम में महत्व पूर्ण व्यक्तित्व प्रमुख लेखक, कवी संत एवं विद्वान-संत तुलसी दास, महाबीर प्रसाद द्विवेदी, हजारी प्रसाद द्विवेदी, बाल गोबिन्द द्विवेदी, लाल बहादुर दुबे, रेवा प्रसाद द्विवेदी प्रसिद्ध हैं। द्विवेदी(समदरिया) एक भारतीय उपनाम है। ब्राह्मण जाति में एक उप जाति जो द्विवेदी, दूबे, दबे के उप-नाम से विभिन्न स्थानों में निवास करती है। ब्राम्हण की इस उप-जाति का उद्गम स्थान अधिकतर लोग उ॰ प्र॰ के गोरखपुर जिले के "समदरिया एवं सरार" को मानते हैं।इनका विवाह 13 घरों में किया जाता है । 3 घरों में विवाह निषेध है।[कृपया उद्धरण जोड़ें] यह एक यर्जुवेदिय मध्यान्धनी शाखा के ब्राम्हण होते हैं। जिनमें प्रमुख गोत्र बत्स, भारद्वाज, शान्डिल्य इत्यादि होते हैं।[कृपया उद्धरण जोड़ें]

द्विबेदी अथवा दूबे उप-नाम से विशेष कर उ॰प्र॰ में गोण्डा के मनकापुर तहसील के ज्ञानीपुर राम प्रसाद ग्राम में, गोरखपुर, देवरिया, मदरिया, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर (कान्यकुब्ज दूबे) म॰ प्र॰ में इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा; पंजाब में होशियारपुर,नांगल एवं गुजरात में नन्दियाड़, भावनगर ,महेशाना में द्विबेदी अथवा दूबे, दबे उप-नाम से निवास करते हैं। द्विवेदी उप-नाम में महत्व पूर्ण व्यक्तित्व प्रमुख लेखक, कवी संत एवं विद्वान-संत तुलसी दास, महाबीर प्रसाद द्विवेदी, हजारी प्रसाद द्विवेदी, बाल गोबिन्द द्विवेदी, लाल बहादुर दुबे, रेवा प्रसाद द्विवेदी प्रसिद्ध हैं।

व्यक्तिगत परिचय :- उमेश धर दूबे का जन्म 01.05.1989 में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद गोंडा के ब्लॉक मनकापुर के ग्राम ज्ञानीपुर राम प्रसाद में हुआ है इनके पिता का नाम श्री राम निवास धर दूबे जोकि जनपद गोंडा के मनकापुर ब्लॉक में ही आई.टी.आई स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात है माता जी श्रीमती सुनीता देवी एक गृहिणी है।

प्राम्भिक शिक्षा :- इनकी प्राम्भिक शिक्षा दयानंद आदर्श विद्यालय आई.टी.आई मनकापुर से पूर्ण हुई है।

शिक्षा - उमेश धर दूबे द्वारा स्नातक में बेचलर आफ कंप्यूटर एप्लिकेशन ( बी.सी.ए) माखन लाल चतुर्वेदी विस्वविद्यालय, मध्यप्रदेश से पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन सुभारती विस्वविद्यालय मेरठ तथा परास्नातक में मास्टर ऑफ सोसल वर्क महत्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विस्वविद्यालय से पूर्ण किया गया है।

वर्तमान में उमेश धर दूबे कार्यलय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद जालौन में जिला एच.एम.आई.एस मैनेजर के पद पर तैनात है।